22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएचएम कर्मियों ने पीएचसी में किया धरना-प्रदर्शन

कर्मी गये हड़ताल पर

फोटो:-10-धरना प्रदर्शन करते एनएचएम कर्मी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज एफआरएएस सिस्टम को लागू किये जाने के विरोध में व 10 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस क्रम में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी एनएचएम कर्मी पीएचसी कार्यालय पहुंच कर बिहार संविदा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पीएचसी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान ये सभी एनएचएम कर्मियों ने कार्य का भी बहिष्कार किया. पीएचसी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मियों ने 10 सूत्री मांगों के संदर्भ में बताया कि कहा कि 10 सूत्री मांग है कि समान काम के बदले समान वेतन दिया जाये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत सभी कर्मियों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाय, एनएचएम के सभी कर्मियों पर अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू किया जाय सहित अन्य मांगे शामिल हैं. मौके पर सीताराम बैरवा,गिरीश कुमार,संदीप सैनी,रुचि कुमारी, गायत्री कुमारी, वर्षा रानी, दिलखुश मीणा, हिमाद्री कुमारी सहित अन्य कर्मी शामिल थे. —————- एनएचएम कर्मियों ने किया काम का बहिष्कार -9- अररिया. एनएचएम कर्मियों ने शुक्रवार को सदर अस्पताल अररिया व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अररिया में काम का बहिष्कार करते हुए एक जुट होकर प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर चले गये. सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने जारी फेस रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम को वापस लेने की मांग रखी. साथ ही समान काम समान वेतन की मांग सहित अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सीएस न अररिया को सौंपा. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा की जब तक जारी एफआरएएस वापस नहीं ले लेते हैं तब तक सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर ही रहेंगे. वहीं संविदा स्वास्थ्य कर्मी के हड़ताल पर चले जाने से सदर अस्पताल अररिया व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अररिया में मरीजों को भी इलाज में काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा. इस मौके पर अध्यक्ष वंदना कुमारी, सचिव कमलेश कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा, चंद्रकांत मीणा, देशराज, अनिल कुमार, रामदयाल चौधरी, महेंद्र शर्मा, आशीष, नीतीश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. —————— एनएचएम कर्मी गये अनिश्चतकालीन हड़ताल पर फोटो-7- प्रदर्शन करते स्थानीय कर्मी. प्रतिनिधि, भरगामा बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर पीएचसी भरगामा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कर्मी अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. सभी कर्मियों ने पीएचसी गेट पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए एक आवेदन प्रभारी चिकित्सक डॉ सुनील कुमार को दिया. मौजूद प्रदर्शित कर रहे कर्मियों ने बताया कि सरकार हम लोगों के साथ छल कर रही है. प्रदर्शनकारियों में अजीत कुमार वर्मा, आदित्य पारीक, अभिषेक चतुर्वेदी, ललित कुमार, मो परवेज, मंजू गुप्ता, जुली कुमारी, रूपा कुमारी, कंचन कुमारी, मोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी व अन्य कर्मी मौजूद थे. —————————————- एनएचएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी फोटो-8-प्रदर्शन करते स्वास्थ्य कर्मी. प्रतिनिधि, परवाहा शुक्रवार को रानीगंज रेफरल अस्पताल के परिसर में एएनएम, जीएनएम, सीएचओ का धरना प्रदर्शन जारी है. इन स्वास्थ्य कर्मियों का समान काम के बदले समान वेतन, स्थायी सेवा बहाल करना, बकाया भुगतान सहित 10 सूत्री मांग है. प्रदर्शनकारी स्वास्थ्य कर्मीि ने सूबे के मुखिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कारियों ने कहा कि सरकार हमलोगों से 15 से 20 हजार हजार रुपये में काम करवाती है. वह भी समय से वेतन नहीं देती है. जिस कारण हमलोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी. हमलोग सरकार से भीख नहीं अपना अधिकार मांग रहे हैं. यदि सरकार जल्द हमलोगों का दस सूत्री मांग को पूरी नहीं करेगी तो हमलोग आंदोलन को और तेज करेंगे. इस मौके पर सीएचओ लाखन सिंह,जीएनएम मो वसीम अकरम, मधु कुमारी, हेमंत कुमार,लालाराम,अंजली कुमारी,प्रतिमा भारती सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें