नप सशक्त स्थाई समिति की बैठक में नौ एजेंडाें पर मुहर

साफ-सफाई की होगी मुक्कमल व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 7:07 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को नप मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. जिसमें कुल नौ एजेंडाें पर ना केवल चर्चा की गयी. बल्कि उक्त एजेंडा पर निर्णय भी लिये गये व स्वीकृति भी प्रदान की गयी. उक्त बैठक में सर्व प्रथम गत बैठक की संपुष्टि की गयी. जिसके उपरांत एक एक कर सभी एजेंडा पर विस्तृत रूप से विचार व चर्चा करते हुए उस पर निर्णय लिया गया. बैठक में कनीय अभियंता के आवेदन पर व योजना संख्या 57/2023- 24 विचार करते हुए जहां निर्णय लिया गया वहीं नप बोर्ड की बैठक में दिनांक 12 फरवरी 2024 के प्रस्ताव संख्या 02 के विभागीय योजना संख्या 01 पर अंकित योजना के नाम सुधार पर विचार करते हुए नाम सुधार करने का निर्णय लिया गया व मुख्य, उप मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में पीभीसी वाल प्लास्टिक सीट लगाने का निर्णय लिया गया. यही नहीं एजेंडा संख्या 06 में क्रय किये गये टिपर के संचालन पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि क्रय किये गये टिपर अर्थात मैजिक वाहन का संचालन रोस्टर बना कर व रूट तय कर कराया जायेगा. वहीं एजेंडा संख्या 07 पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि मोहर्रम त्योहार के अवसर पर साफ सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था की जायेगी. दिनांक 18 जून 2024 की बैठक में शेष बचे वार्डों के योजना पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र के छूटे हुए सभी 09 वार्डों में विकास योजना के तहत नाला,सड़क व कलवर्ट आदि का निर्माण कराया जायेगा. बैठक के दौरान एजेंडा संख्या 09 पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि शहर के सुभाष चौक पर अवस्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की मरम्मत का कार्य 15 अगस्त से पहले कराया लिया जायेगा. बैठक में उक्त एजेंडाें पर विचार करने व निर्णय लेने के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, नप ईओ संदीप कुमार, नप सशक्त स्थायी समिति सदस्यों में मो इस्लाम,मनोज कुमार सिंह,गणेश प्रसाद गुप्ता, जेई विनोद कुमार सिंह ,लेखापाल रजनीश कुमार, प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version