पैक्स अध्यक्ष पद के छह व प्रबंध कारिणी सदस्य पद के नौ अभ्यर्थियों ने नाम लिया वापस

अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:46 PM

नाम वापसी के बाद 21 पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए 58 व प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए 231 अभ्यर्थी मैदान में सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिह्न किया आवंटित फोटो-9 पैक्स चुनाव के अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी सदस्य पद के अभ्यर्थियों को प्रतीक चिह्न आवंटित करते बीडीओ. प्रतिनिधि,फारबिसगंज आगामी 29 नवम्बर को फारबिसगंज प्रखंड के 21 पैक्स में अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी समिति के होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत शुक्रवार को नाम वापसी के दिन पैक्स अध्यक्ष पद के 06 व प्रबंध कारिणी सदस्य पद के नौ अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार के कार्यालय कक्ष में पहुंच कर अपना अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. प्रखंड के पैक्स निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाम वापसी के दिन शुक्रवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है उसमें हलहलिया पैक्स अध्यक्ष पद से प्रेरणा देवी,खबासपुर से पप्पू कुमार यादव,झिरुआ पुरवारी से मो कमरुल व मो सईदुल और गालिब वसी, मटियारी से खत्ताब अंसारी ने अपना नाम वापस लिया.जबकि प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए जिस अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है. उसमें अमहारा से भागवत मंडल,मटियारी से मो हमीद, रामपुर दक्षिण से इंतखाब आलम,भागकोहेलिया से अर्जुन मंडल,मझुआ से संतोष थानदार,विजय कुमार मंडल,किरकिचिया से वीरेंद्र कुमार दास, अब्बास,गीता देवी बताया जाता है कि नाम वापसी के बाद अब प्रखंड के कुल 21 पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए 58 व प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए 231 अभ्यर्थी मैदान में रह गए है. हालांकि कि प्रबंध कारिणी सदस्य पद के 231 अभ्यर्थी में कई पैक्स में कई प्रबंध कारिणी सदस्य ऐसे भी है जो एकल उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध है लेकिन अभी निर्विरोध होने का घोषणा प्रखंड पैक्स निर्वाचन कार्यालय ने नही किया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने इसकी पुष्टि की है. ईधर नाम वापसी के उपरांत पैक्स के चुनाव मैदान में रहने वाले अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी सदस्य पद के सभी अभ्यर्थियों को शुक्रवार को ही प्रखंड के पैक्स निर्वाचन कार्यालय के द्वारा प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया गया.नाम वापसी के बाद पैक्स चुनाव के मैदान में शेष रह गये सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन हो जाने के बाद प्रखंड के सभी 21 पैक्स में अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी सदस्य पद के सभी अभ्यर्थी अब चुनाव प्रचार में जुट गये है. इस मौके पर कार्यालय कर्मी अजय कुमार गुप्ता,कृष्ण कुमार गोपाल,गौरव कुमार सहित अन्य सक्रिय हो कर लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version