14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ नौ दिवसीय नवाह यज्ञ

बसमतिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर बसमतिया परिसर में मंगलवार को 1008 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली.

फोटो-16-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु. नरपतगंज. बसमतिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर बसमतिया परिसर में मंगलवार को 1008 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा के साथ नवाह यज्ञ विधि-विधान व पूजा-पाठ के साथ प्रारंभ किया गया. मालूम हो कि दुर्गा मंदिर बसमतिया में विगत 30 वर्षों से होने वाली नवाह अष्टयाम यज्ञ मकर संक्रांति पर मंगलवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ. कलश यात्रा में 1008 कन्याओं ने भाग लिया. इस दौरान नवाह स्थल से कलश लेकर महिलाओं के द्वारा पैदल बाजार भ्रमण कर हैय्या नदी बीरपुर से जल लेकर बसमतिया दुर्गा मंदिर लाया गया. जहां विधि विधान के बाद पूजा अर्चना कर नवाह यज्ञ प्रारंभ किया गया. मौके पर व्यवस्थापक अमित कुमार भगत, कार्यकर्ता रंजीत साह, विकाश मेहता, संदीप गुप्ता, समाजसेवी प्रेम सागर, विनोद यादव, पूर्व व्यवस्थापक संजय गुप्ता, मुकेश साह सहित दर्जनों की संख्या मैं स्थानीय ग्रामीण सक्रिय रहे. बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौजूद थे. ————————– पिठौरा हाइस्कूल परिसर में सात कमरे व दो भवनों की हुई नीलामी प्रतिनिधि नरपतगंज अररिया प्रखंड क्षेत्र के जनता उवि पिठौरा परिसर में पुराने भवन की नीलामी की गयी. इस दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के बीच विद्यालय परिसर में पुराने 07 कमरे व दो भवन का नीलामी की गयी. इस दौरान तीन लोगों के द्वारा बोली लगायी गयी. जिसमें सर्वाधिक 01 लाख 11 हजार रुपये नितिन कुमार सिंह के नाम नीलामी हुई. नीलामी प्रक्रिया में राजीव शाह, सुभाष नारायण सिंह ,नितिन कुमार सिंह व राज किशोर यादव शामिल हुए. इसमें सर्वाधिक नितिन कुमार सिंह ने बोली लगाई. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर कुमार, भू-दाता चंद्र भूषण सिंह,वरीय शिक्षक पूर्णेन्दु झा, शिक्षाविद शांति भूषण सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि हेमेंद्र नारायण सिंह, मुखिया जैनुल हक, सरपंच महेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया संतोष सिंह,शशि सिंह, दयानंद सिंह ,पवन सिंह, वसी अहमद ,तेज नारायण सिंह, संतोष सिंह, विनोद कुमार, नीरज सिंह, सुभाष नारायण सिंह, अशोक सिंह सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. ——– भूमि विवाद को लेकर भाई को पीटा अररिया. सदर थाना क्षेत्र के चातर गांव में मंगलवार को जमीन बंटवारा को लेकर सगे भाई के बीच हुई मारपीट हो गयी. इसमें विकास कुमार पासवान घायल हो गया. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसका इलाज डॉ पितांबर कुमार के देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक जख्मी को सीटी स्कैन का सलाह दी गयी है. जिसकी सूचना थाना को भेज दी गयी है. ———- स्कॉर्पियो की ठोकर से दो घायल अररिया. शहर के जीरोमाइल मार्ग बाइपास पंप के समीप मंगलवार की शाम स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार दो लोग कसबा निवासी मो अफरोज व मो आसिन बुरी तरह घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया. इलाज कर रहे डॉ पितांबर कुमार ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें