20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ लीटर देसी शराब बरामद

अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर फरार

कुर्साकांटा. कुर्साकांटा पुलिस ने मंगलवार की संध्या गश्ती के दौरान बखरी वार्ड संख्या 11 के निकट हाथ में प्लास्टिक का दो थैला लेकर आदिवासी टोला की तरफ से आता दिखा. वहीं पुलिस वाहन को देखते ही उक्त व्यक्ति प्लास्टिक का थैला फेंककर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि फेंके गये प्लास्टिक के थैले से नौ लीटर देसी शराब बरामद हुई. शराब बरामद मामले में अज्ञात के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. —————- बेटियों की शादी में सहारा बनी कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी बथनाहा. बथनाहा क्षेत्र के सोनापुर पंचायत में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की ओर से गुरुवार को गांव में जरूरतमंद उमेश पंडित की पुत्री को विवाह सामग्री दी गयी. सोसाइटी के प्रखंड सर्वेयर रविकांत यादव ने बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए संस्था की ओर से लड़कियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विवाह सामग्री का वितरण किया जाता है. संस्था की ओर से बर्तन सेट, बेडशीट, तकिया, रजाई तोशक, बक्सा वर वधू के कपड़े व श्रृंगार का सामान दिया जाता है. उन्होंने बताया कि कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी बिहार में हजारों लड़कियों को शादी में सहयोग कर चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें