अल्पसंख्यक समाज के लिए नीतीश ने किये हैं दर्जनों काम: अशरफ अंसारी

मुख्यमंत्री की उपलब्धियों पर की चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:47 PM

जदयू अल्पसंख्यक कारवां का अररिया में हुआ भव्य स्वागत 17-प्रतिनिधि, अररिया जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रविवार को जैसे ही अररिया पहुंचा उनका जगह जगह स्वागत किया गया. सबसे पहले ये कारवां रानीगंज विधान सभा के रामपुर ,अररिया विधान सभा के रजोखर व बटुरबाड़ी के मुमताज चौक पहुंचा. जहां सभा का आयोजन कर मौजूद लोगों को नीतीश कुमार के 19 साल के कार्यकाल की विस्तार से चर्चा की गयी. खास तौर पर नीतीश कुमार ने इस 19 साल के कार्यकाल में मुस्लिम समाज के लिए कई कार्य किए हैं. उसपर विस्तार से चर्चा की गयी. इस कारवां का नेतृत्व जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ,संगठन पर प्रभारी मेजर एकबाल हैदर खान, अररिया से जदयू की पूर्व प्रत्याशी शगुफ्ता अज़ीम, आफताब अज़ीम पप्पू , मुन्ना खान ,जिला अध्यक्ष डॉ एम आलम, मो जियाउल्लाह , रजी अहमद ,मदन जी ,जिला पार्षद हुसैन अख्तर चुन्ना के अलावा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. वहीं रामपुर में रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए जो कार्य किए हैं वो ऐतिहासिक है. आजतक किसी भी सरकार ने मुसलमान के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. सिर्फ भाजपा का भय दिखाकर सत्ता का सुख भोगने का काम किया. लेकिन नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में न्याय के साथ विकास किया. साथ ही आज मदरसा ,कब्रिस्तान ,तालीमी मरकज ,अल्पसंख्यक छात्रावास ,अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनाने का काम किया है. छात्रों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृति देकर आगे पढ़ने का मौका दिया. उन्होंने दुख भरे लहजे में कहा कि इससे पूर्व नीतीश कुमार ने कुल ग्यारह मुसलमानों को जदयू का टिकट देने का काम किया. लेकिन एक भी विधायक नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि अररिया से भी पार्टी ने तेज तर्रार महिला नेत्री शगुफ्ता अज़ीम को टिकट देने का काम किया था. वादा किया था शगुफ्ता जी को चुनाव जिताएं. उन्हें बिहार में मंत्री बनाया जायेगा. लेकिन ये मौका भी हमलोग चूक गये. आज हमारी महिला आत्मनिर्भर व सशक्त हैं. शिक्षा ,स्वास्थ्य ,हुनर कार्यक्रम, मुस्लिम महिला के लिए दर्जनों योजना चलाकर मुसलमानों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version