मौत मामले में 12 दिनों बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
एसपी से लगायी न्याय की गुहार
एसपी से लगायी न्याय की गुहार
फोटो:44- खौफजदा मृतक के परिवार के सदस्य.प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर गोठ में तीर लगने से ड्राइवर फुलचंद यादव की मौत के मामले में 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं होते देख परिजन दहशत में हैं. मृतक की पत्नी बच्चा देवी ने बताया कि0 अपराधी बेखौफ होकर घुम रहें हैं. जबकि परिवार के सभी सदस्य खौफजदा हैं. मृतक की पुत्री छोटी कुमारी व पत्नी बच्चा देवी कहते-कहते फबक फफक फफक कर रोने लगी. उन्होंने बताया कि घर में एकमात्र मेरे पति हीं कमाने वाले थे जिनके बदौलत पूरा परिवार का भरण पोषण होता था. लेकिन उनके मौत हो जाने के बाद दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं. वहीं प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध कांड संख्या 201/24 धारा 103/5 (एस)बीएनएस दर्ज किया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जारी है, जल्द हीं सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
——————घर में चल रही थी शादी की तैयारी, युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
फोटो:45-घटनास्थल पर मौजूद नगर थाना पुलिस. प्रतिनिधि, अररियाशहर के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलवा पंचायत के टापू टोला वार्ड संख्या 07 में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजन सहित स्थानीय लोगों के बीच अफरा- तफरी मच गयी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मृत युवती के शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार की रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करा कर मृत युवती के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. वहीं युवती की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के बेलवा पंचायत के टापू टोला वार्ड संख्या – 7 निवासी तासीर की 19 वर्षीय पुत्री नसिया परवीन के रूप में की जा रही है. घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत युवती के परिजनों ने बताया कि मृत युवती की शादी शनिवार को होने वाली थीं. जिसकी शादी की तैयारी घर में चल रही थी व घर के सभी सदस्य युवती के शादी के लिए मार्केटिंग करने बाजार गये हुए थे. जब वह लोग गुरुवार की देर शाम अपने घर लौटे तो युवती को घर में ही फांसी के फंदे से लटकता देखा, इसके बाद युवती के परिजनों के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दलबल के साथ पहुंची नगर थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार की देर रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करा कर युवती के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. वहीं परिजनों ने बताया कि युवती की दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहने के कारण खुद से फांसी लगाकर फंदे पर लटक गयी. वहीं मामले को लेकर अररिया नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि घटना की सूचना मिलती हीं मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है