मनरेगा से बन रहे खेल मैदान की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं : पीओ

अररिया सदर प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक, पीटीए व जेई के साथ एक बैठक आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:54 PM
an image

अररिया. अररिया सदर प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक, पीटीए व जेई के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें अररिया प्रखंड के फिलहाल बाइस पंचायत में बनने वाले खेल मैदान के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गयी.अररिया प्रखंड में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत ने खेल मैदान निर्माण कार्य की प्रगति का बारी-बारी से पंचायत वार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मनरेगा से प्रखंड के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य होना है जिसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केट बॉल खेल के लिए अलग अलग मैदान बनाया जाना है. जिसको लेकर पंचायत के मुखिया को ये कार्य सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि पांच से छह पंचायतों में खेल मैदान बनकर तैयार होने वाला है शेष पंचायतों में भी उन्होंने कहा कि दस दिनों के अंदर काम शुरू कर दें. ताकि जल्द से जल्द निर्धारित समय तक ग्राउंड तैयार हो सके. उन्होंने कहा कि पंद्रह तारीख तक हर हाल में काम पूरा कर लेना है. साथ कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि काम के गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होनी चाहिए. जो प्राक्कलन है. उसी के अनुसार कार्य करना है. उन्होंने ये भी बताया कि शेष बचे पंचायतों में स्थल चिह्नित होने के बाद यहां भी खेल ग्राउंड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगा. मौके पर मनरेगा जेइ रवि कुमार ने बताया कि इस तरह के खेल मैदान के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं व युवा पीढ़ी को काफी लाभ होगा. मौके पर प्रखंड के सभी पंचायत रोजगार सेवक व पीटीए मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version