17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज

45 में से 12 पार्षद ही हुए उपस्थित

फारबिसगंज. फारबिसगंज प्रखंड उप प्रमुख हसीबुर्रहमान उर्फ हसीब खान के विरुद्ध पंसस के द्वारा लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के बाद प्रखंड उप प्रमुख हसीबउर्रहमान की प्रखंड उप प्रमुख की कुर्सी सुरक्षित हो गयी है. बताया जाता है कि 23 पंसस के द्वारा प्रखंड उप प्रमुख के विरुद्ध लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बीडीओ संजय कुमार के द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय के नया सभा भवन के परिसर में पंसस की विशेष बैठक बुलाई गयी थी. बीडीओ संजय कुमार व बीपीआरओ वीरेंद्र कुमार दास व प्रखंड कार्यपालक सहायक रूपेश कुमार के मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पंसस की विशेष बैठक प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की गयी. बैठक में निर्धारित समय 11 बजे तक 45 पंसस में से महज 12 पंसस के ही उपस्थित हुए. बैठक के दौरान मौजूद पंसस ने प्रखंड प्रमुख से बैठक के समय में अवधि विस्तार करने का अपने मांग को रखा. प्रखंड प्रमुख ने मौजूद पंसस के मांग पर 02 बजे अपराह्न तक बैठक का समय अवधि का विस्तार किया. बताया जाता है कि दोपहर 02 बजे तक 45 पंसस में महज 12 पंसस के ही उपस्थित होने व 33 पंसस के उपस्थित नहीं होने के कारण प्रखंड उप प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. प्रखंड उप प्रमुख हसीबउर्रहमान प्रखंड उप प्रमुख की अपनी कुर्सी को सुरक्षित रखने में कामयाब हो गये. बताया जाता है कि बैठक में प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान सहित 12 पंसस क्रमशः पूर्व प्रमुख सह पंसस सुरेश पासवान, हसमुन,रं जना देवी, ज्योति मिश्रा, नीलम देवी, बीबी कुलसुम खातून, जलीसा खातून, रौशन कुमार सिंह, गीता देवी, विद्यानंद बहरदार,सालवा खातून ही उपस्थित हुए. जबकि प्रखंड उप प्रमुख के विरुद्ध लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक में कुल 33 पंसस जिसमें प्रखंड उप प्रमुख हसीबउर्रहमान उर्फ हसीब खान सहित पंसस में क्रमशः जमीला खातून,विनोद राम,प्रियंका देवी,मो इनामुल,सुलेचना देवी,पिंकी देवी,अनिता देवी,उषा देवी,असमीना खातून,मो सनाउल्लाह,विजय विश्वास,भूपेंद्र यादव,शमा परवीन,शम्स तबरेज,उपेंद्र सोरेन,सुवेदा,सोनू संगम,चंदा देवी,पंचानंद राम,अभयानंद आनंद, गुलाम सरवर, अबुलैश,सुनील कुमार पासवान, हलीमा खातून,नीलम देवी,अमरुल, दिलीप कुमार ऋषिदेव,चमकी,सुनैना देवी,मो आशिक,मो अलामकतुर निजामी,प्रमोद मेहता उर्फ पप्पू मेहता बैठक में उपस्थित नहीं हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें