.मतदान में बाधा उत्पन्न करने वालों की खैर नहीं
डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च
अररिया. आगामी 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने व मतदाताओं के मन से भय दूर करने के लिए शुक्रवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च नगर थाना पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा संयुक्त रूप से निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में डीएम इनायत खान, एसपी अमित रंजन, एएसपी रामपुकार सिंह सहित नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक शामिल थे. फ्लैग मार्च में शामिल चौपहिया वाहन घनी आबादी व संवेदनशील इलाकों से पुलिस सायरन बजाते हुए जिला मुख्यालय के सभी चौक-चौराहे होते हुए गली – मोहल्ले से गुजरा. जो मतदाताओं को निर्भीक होकर शांतिपूर्ण माहौल में मताधिकार प्रयोग करने का संदेश दिया. साथ ही वैसे असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया कि मतदान प्रभावित करने का प्रयास किया तो वैसे लोगों की खैर नहीं है. लोकसभा चुनाव में निर्भीक व निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने व लोगों में भय का माहौल समाप्त करने के लिए पुलिस ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ शुक्रवार को नगर थाना परिसर से फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च शहर के चांदनी चौक होते अस्पताल चौक के रास्ते जीरो माइल सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भी किया गया. मालूम हो कि अररिया लोकसभा क्षेत्र में तीसरा चरण का मतदान 07 मई को होना है. जिसको लेकर स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. प्रशासन के द्वारा संवेदनशील जगहों को चयनित कर जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.
लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य का रखा जायेगा ध्यान
अररिया.
लोकसभा चुनाव में भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए मतदान केंद्रों पर तैनात मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य का समुचित ध्यान रखने के लिए विशेष इंतजाम किये जायेंगे. मतदान केंद्रों पर सभी के लिए स्वच्छ पेयजल सहित अन्य जरूरी इंतजाम उपलब्ध रहेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने इसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं. मतदान के निर्धारित तिथि के पूर्व से जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहेगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर मेडिकल सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी की टैगिंग की गयी है. प्रत्येक मतदान दल को एक मेडिकल किट उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें ओआरएस के साथ-साथ अन्य सामान्य दवाइयां उपलब्ध रहेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान के दो दिन पूर्व से ही मोबाइल मेडिकल टीम पूरी तरह एक्टिव रहेगा. 24 घंटे अस्पतालों की इमरजेंसी के साथ एंबुलेंस पर डॉक्टरों के साथ मेडिकल टीम भी राउंड पर रहेगी. मेडिकल टीम का कार्य केवल चुनाव कर्मियों के मौके पर जाकर उपचार की सुविधा मुहैया कराना होगा. एंबुलेंस में नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों की ड्यूटी लगाया गया है. चुनाव सामग्री वितरण केंद्र पर भी मेडिकल टीम अलर्ट रहेगा. सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी प्रभारी स्वास्थ्य पदाधिकारी को इसे लेकर विशेष निर्देश दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है