जोगबनी में नो मेंसलैंड को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

जोगबनी में अभियान चलाकर नो मेंसलैंड से अतिक्रमण को हटाया गया. यह अभियान सीमा स्तंभ संख्या 179/2 से लेकर टिकुलिया बस्ती स्थित नाला तक चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 10:49 PM

जोगबनी. जोगबनी में अभियान चलाकर नो मेंसलैंड से अतिक्रमण को हटाया गया. यह अभियान सीमा स्तंभ संख्या 179/2 से लेकर टिकुलिया बस्ती स्थित नाला तक चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 56 वीं बटालियन के उप कमांडेंट पूर्णेंदु प्रभाकर, नप जोगबनी के कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, फारबिसगंज सीओ रवि राज के साथ जोगबनी पुलिस मौजूद रही. अतिक्रमण हटाने के दौरान नो मेंसलैंड में अस्थायी रूप से रखें नाद, बास का खुटा, जानवरों का गोहाल आदि को हटाया गया, साथी हीं अधिकारियों द्वारा लोगों को हिदायत दिया गया कि नो मेंसलैंड में किसी प्रकार का निर्माण या अतिक्रमण नहीं करें. इसके बाद पांच को किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किया गया, अतिक्रमण नेताजी चौक जोगबनी से नगर परिषद कार्यालय जाने वाले मार्ग का सर्वेक्षण करने के बाद उपरोक्त पदाधिकारी के द्वारा कपिलेश्वर दास के कच्चे मकान को छोड़कर शहर सभी अतिक्रमण को हटाया गया व सीओ के द्वारा कपिलेश्वर दास को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.

पेंशनर समाज धूमधाम से मनायेगा स्वतंत्रता दिवस

फारबिसगंज. बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की एक आवश्यक व महत्वपूर्ण मासिक बैठक मंगलवार को शहर के रेफरल अस्पताल रोड के समीप अवस्थित पेंशनर भवन के परिसर में हुई. सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने अध्यक्षता की. वहीं उप सभापति शिवनारायन दास उर्फ भानू जी व सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान की ओर से बैठक का संचालन किया गया. मौके पर सभापति श्री वर्मा ने बैठक में मौजूद पेंशनर समाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर समाज बुद्धिजीवियों का एक संगठन है. उन्होंने संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया. जबकि बैठक में मौजूद साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद के संस्थापक सचिव सह पेंशनर समाज के सदस्य विनोद कुमार तिवारी ने हिंदी के प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह सुमन जी की जयंती पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर संगठन के शीर्ष नेताओं द्वारा सद्स्यों को गले में पहचान कार्ड डाल कर नवाजा गया. पेंशनर समाज के आयोजित बैठक में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से उपसभापति सच्चिदानंद मेहता, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी, हरिशंकर झा, दिलीप कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पासवान, हरिनारायण रजक, चंद्रकला देवी, मनोरंजन प्रसाद, जीवूत नारायण कुंवर, रायमंड सोरेन, जगन्नाथ मंडल, नारायण प्रसाद विश्वास, रामानंद झा,नजरे आलम, विजय कुमार दास, उद्यानंद झा, गिरिजानंद झा, महादेव प्रसाद यादव, सत्यदेव प्रसाद यादव, पृथ्वीचंद दास, प्रमिला देवी, अरुण कुमार मिश्र, बटेश नाथ झा,मोहन लाल मेहता,गौरी शंकर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

मझुआ में कुत्ते के आतंक से लोग परेशान, 12 वर्षीय किशोर को काटा

फारबिसगंज. शहर से सटे प्रखंड के मझुआ पंचायत के वार्ड संख्या 12 में इन दिनों कुत्तों के आतंक से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर घूम रहें आवारा कुत्ता के द्वारा प्रतिदिन किसी ना किसी व्यक्ति को काट कर घायल करने का मामला सामने आते रहता है. लेकिन मंगलवार को सड़क पर घूम रहे एक कुत्ता ने 12 वर्षीय एक बालक पर हमला कर उसके चेहरे पर काट कर उसे लहूलुहान कर दिया. कुत्ता के काटने के बाद गंभीर रूप से घायल बालक को उनके परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया. अस्पताल में घायल बालक का इलाज किया जा रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलते हीं पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा नेता दिलीप पटेल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे व घायल बालक के स्वास्थ्य का हाल जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version