नो मैन्स लैंड पथरदेवा सीमा पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
परिजनों ने लगायी न्याय की गुहार
कब्जा को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प -10- बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के पथरदेवा गांव वार्ड संख्या 01 के पास सीमा स्तंभ संख्या-186 पीपी 75 के समीप नो मैन्स लैंड एरिया को अतिक्रमण कारियों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है. जिससे निजी जमीन में बसे परिवारों को रास्ता को लेकर काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला पथरदेवा वार्ड संख्या 01 निवासी झड़ीलाल दास का है. इस बाबत झड़ीलाल दास ने बताया कि मेरे पास दो पुत्र एक पुत्री है. मेरा बड़ा पुत्र करण कुमार दास एसएसबी के 09 वीं बटालियन जम्मू कश्मीर में कार्यरत है. कड़ी मेहनत के बाद जमीन खरीद कर पक्के का एक मकान बनाया है. मकान के आगे नो मैन्स लैंड एरिया है. जिसको मणिलाल दास व रामदेव दास ने कच्ची घर बनाकर रास्ता बंद कर दिया है. जिससे घर से बाहर निकलने में काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. झड़ीलाल ने कहा रास्ते को लेकर गांव के स्थानीय लोगों के द्वारा पंचायी भी करायी गयी. पंचों के बीच सहमति भी बनी परंतु बात नही बनी. वहीं आज रविवार को सोनापुर पंचायत के पंचायत भवन में पथरदेवा बीओपी के प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान के द्वारा समन्वय बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराया था. उसके दौरान भी कैंप प्रभारी को मैंने समस्या से अवगत कराते हुए उपस्थित ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पंचायत के मुखिया कृत्यानंद राम उक्त स्थान पर पहुंच कर जायजा लेते हुए मणिलाल दास व रामानंद दास को रास्ता खोलने के लिए कहा गया. परंतु उन्होंने मुखिया की भी नहीं सुनी. ————- एसएसबी ने ग्रामीणों के साथ की समन्वय बैठक फोटो-11- समन्वय बैठक में एसएसबी व ग्रामीण. प्रतिनिधि, बथनाहा एसएसबी 56वीं फुलकाहा के बाहरी सीमा चौकी पथरदेवा कैंप के जवानों ने रविवार को ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक की. यह बैठक बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के दौरान श्री चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए जागरूक रहना आवश्यक है. लोग जब जागरूक हो जायेंगे तब स्वत: हीं सीमावर्ती क्षेत्र का विकास हो जायेगा. बैठक में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्या एसएसबी के अधिकारियों के पास रखी. ग्रामीणों ने कहा कि सोनापुर पंचायत में रोड, बुड्ढी नदी में पुल,गवारपुछरी गांव के लिए अच्छी सड़क आदि विषयों से अवगत कराया. प्रभारी ने बैठक में उपस्थित मुखिया कृत्यानंद राम से प्रस्ताव को संबंधित अधिकारियों से अवगत कराने हेतु कहा गया. इस मौके पर मुखिया कृत्यानंद राम, पूर्व मुखिया बसंत लाल दास, भाजपा नेता अजय साह, आलोक यादव, कृपानन्द यादव, वार्ड सदस्य रामप्रसाद राम, राकेश साहनी, अली हुसैन, मोहम्मद ताहिर सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण व एसएसबी जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है