जावेद जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत

लोगों ने दी बधाई

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:44 PM

1-प्रतिनिधि, अररिया अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर गांव निवासी जावेद अंसारी को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. अल्पसंख्यक जदयू के जिला अध्यक्ष डॉ एम आलम ने रविवार को अररिया में मनोनयन पत्र दिया. जिला अध्यक्ष डॉ एम आलम ने बताया कि जावेद अंसारी एक कर्मठ व जुझारू युवा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. इनकी लोकप्रियता को देखते हुए जावेद अंसारी को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है. मनोनयन पत्र प्राप्त करने का बाद जावेद अंसारी ने बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसलमानों के विकास के लिए दर्जनों कार्य किये हैं. उनके 19 साल के शासनकाल में जो विकास कार्य हुए हैं. उसे जन जन तक पहुंचना हमारी प्राथमिकता में शामिल होगी. जावेद अंसारी को जदयू अल्पसंख्यक का जिला उपाध्यक्ष बनने पर उन्हें जिला अध्यक्ष डॉ एम आलम, जिलाध्यक्ष जदयू आशीष पटेल, पवन मिश्रा ,रमेश सिंह ,जद यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड युवा अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नौशाद आलम,शगुफ्ता अज़ीम, हामिद अंसारी सहित अन्य ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version