12 प्रतिनिधि, अररिया अररिया विधानसभा दीनदयाल नगर व वाजपई नगर मंडल में भाजपा संगठन पर्व को संपन्न कराने के लिए मंडल अध्यक्ष व मंडल डेलीगेट प्रत्याशियों का नामांकन शुक्रवार को संपन्न हुआ. वाजपई नगर से मंडल अध्यक्ष के लिए एक नामांकन दिलीप कुमार मंडल दीपक व डेलीगेट पद के लिए अशोक सिंह तो दीनदयाल नगर से अध्यक्ष पद के लिए सन्नी कुमार सिंह व डेलीगेट पद के लिए कांग्रेस मंडल ने अपना नामांकन दिया. इस अवसर पर मंडल चुनाव सहयोगी के रूप में मृत्युंजय झा के अलावा भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, विकाश भगत के अलावा बहुत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
—-अररिया-गलगलिया रेलवे लाइन का जीएम ने किया निरीक्षण
13-प्रतिनिधि, सिकटीअररिया-गलगलिया निर्माणाधीन रेलवे लाइन औचक निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को रेलवे के जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव व डिप्टी चीफ इंजीनियर आनंद प्रखंड क्षेत्र के चरघरिया पहुंचे. जहां स्टेशन की जगह हाल्ट के निर्माण को लेकर गत अक्तूबर माह में पेट्रोल पंप बरदाहा के निकट एबीएम सिकटी पथ को जाम करते हुए ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया था. जीएम के निर्माणाधीन हाल्ट पर पहुंचने की खबर सुनते ही दर्ज़नों ग्रामीण उक्त स्थल पर जमा हो गये. लोगों ने जीएम को विस्तृत जानकारी दिया कि प्रखंड मुख्यालय व प्रमुख व्यवसायिक केंद्र बरदाहा बाजार को देखते हुए यहां स्टेशन का दर्जा बहाल किया जाये. साथ ही ग्रामीण बसावट व टोले को देखते हुए उनके आवागमन के लिए रेलवे लाइन के बगल में चौड़ी सड़क निर्माण के आदेश का आग्रह किया. ग्रामीणों की बात सुनने के पश्चात जीएम ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि फिलहाल रेलवे लाइन पर ट्रेन का परिचालन महत्वपूर्ण है. इसको देखते हुए हाल्ट पर लंबा प्लेटफॉर्म निर्माणाधीन है. जिससे लोकल, एक्सप्रेस वे लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव की व्यवस्था की जा सके. सभी तरह के ट्रेनों का इस हालत पर पांच मिनट का ठहराव होगा. ताकि रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हरिनारायण प्रामाणिक, रंजय पासवान, रंधीर मंडल, सुधीर प्रसाद मंडल, फगुलाल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है