23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 अध्यक्ष व 20 सदस्य पदों के लिए हुआ नामांकन

नामांकन के दौरान उमड़े लोग

फोटो-9- नामांकन पर्चा दाखिल करते अभ्यर्थी. प्रतिनिधि, भरगामा पैक्स चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन अभ्यार्थियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि सदस्य पद के लिए 20 पर्चा दाखिल किया. इधर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयशंकर झा ने बताया कि चुनाव नामांकन प्रक्रिया 19 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगी. वहीं नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 व 23 नवंबर तक होगी. जबकि मतदान 03 दिसंबर को सुबह सात बजे से होना है. उन्होंने बताया मतगणना 04 दिसंबर को होना है. जानकारी के अनुसार भरगामा प्रखंड में कुल 20 कृषि साख समिति ( पैक्स ) में से 19 पैक्सों के लिए चुनाव हो रहा है. शेष बचे कुशमौल पैक्स का कार्यकाल पूरा नहीं होने के चलते इस पैक्स का चुनाव 2026 में होगा. ———— मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण फोटो-10- मतदान दल को प्रशिक्षण देते ट्रेनर. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड अंतर्गत पैक्स चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का दौर शुरू हो गया है. इसी परिपेक्ष्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन की अध्यक्षता में मतदान कर्मियों को पैक्स चुनाव का द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर मो अफजल आलम, डब्लू कुमार यादव, महताब अजीम, मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रखंड के सभागार भवन में बुधवार को एक पाली में 100 मतदान दल को प्रशिक्षण दिया गया. उक्त ट्रेनर ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी व फर्स्ट पोलिंग अफसर को बारीकी के साथ मतगणना की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. पैक्स अध्यक्ष के लिए लाल मतपत्र होगा. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने बताया कि तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर जानकारी हासिल कर लेना हर प्रशिक्षु का दायित्व है. उन्हें अति विश्वास से बचना चाहिए. उन्होंने चुनाव से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को सहज व सरल शब्दों में समझाया. ———- पैक्स चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की हुई समीक्षा फोटो-11-नामांकन पत्र की जांच करते बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी. प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड अंतर्गत होने वाले दो पैक्स के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की समीक्षा बुधवार को प्रखंड मुख्यालय सिकटी में प्रत्याशियों की उपस्थिति में की गयी. समीक्षा के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज आलम ने बताया कि खोरागाछ पैक्स में अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का नामांकन सही पाया गया. अध्यक्ष पद में एक व सदस्य पद में नामांकन प्राप्त हुआ था. वहीं बरदाहा पैक्स में अध्यक्ष के तीन व सदस्य पद के 17 में 15 नामांकन सही पाया गया. दो नामांकन पत्र रद्द किया गया. अति पिछड़ा वर्ग में सदस्य पद के लिए मुक्ति नाथ सिंह व ज्ञानी देवी का नामांकन पत्र जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं रहने के कारण रद्द कर दिया गया. 22 नवंबर तक नाम वापसी है. इसके बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के नाम स्पष्ट हो जायेंगे. उसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जायेगा. —————— दूसरे दिन सात अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा फोटो-12- नामांकन देने के बाद निवर्तमान अध्यक्ष पूनम देवी व अन्य. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज में होने वाले पैक्स चुनाव के दूसरे दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों व सदस्य पद के लिए 36 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. चुनाव कार्यालय में प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी चंदन प्रसाद की मौजूदगी में सुबह से ही नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थियों की भीड़ से पूरा परिसर में भीड़ लगा रहा. अध्यक्ष पद समेत सदस्य पद के विभिन्न पदों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नरपतगंज में पैक्स चुनाव को लेकर नरपतगंज के अचरा में 01, गोड़राहा बिशनपुर 01 , पोसदाहा 01, रेवाही 01, सोनपुर 01 तामगंज 01, रामघाट पंचायत में एक प्रत्याशी सहित 07 ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं सदस्य के लिए विभिन्न कोटि से 36 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर पर्चा दाखिल किया. —————————— पहुंसरा पैक्स से निर्विरोध अध्यक्ष बने संजन सिंह फोटो-13- समर्थकों के साथ संजन सिंह. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के पहुंसरा पंचायत के तमघट्टी संजन सिंह मंगलवार को पहुंसरा पैक्स के निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष चुने गये. पहुंसरा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष संजन सिंह ने बताया कि उन्होंने साल 2014 में पहली बार पैक्स चुनाव में भाग्य आजमाया था. साल 2014 में अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ था. जिसमें संजन सिंह ने जीत हासिल किया था. इसके बाद साल 2019 में पहुंसरा से वे निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष चुने गये. फिर साल 2024 में भी लगातार दूसरी बार संजन सिंह निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष चुने गये. निर्विरोध निर्वाचित होने पर संजन सिंह ने कहा कि आमलोगों व मतदाताओं का सहयोग व प्यार मिलता है. समाज के हर वर्ग के लोगों व किसानों के लिए काम करता हूं. संजन सिंह के निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने पर विधायक अचमित ऋषिदेव,सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव,पहुंसरा पंचायत के पूर्व पंसस अभिनंदन चौरसिया, उप मुखिया कुंदन मेहता, कलानंद मुखिया, निर्मल कुमार, उज्ज्वल सिंह सहित अन्य ने खुशी का इजहार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें