नल-जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ

टूट रहे हैं जगह-जगह लगे नल

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 6:47 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को नल जल योजना के माध्यम से घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया. नल-जल योजना बेकार साबित हो रहा है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग व उसके संवेदक की कारगुजारियों के कारण प्रखंड के गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद क्षेत्र में वाटर टावर का निर्माण करा दिया गया पर पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. खानापूर्ति के नाम पर गलियों में पाइपलाइन बिछा दिया गया है. आपूर्ति व्यवस्था चालू नहीं करने के कारण नगर परिषद क्षेत्र में जगह जगह लगा हुआ पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. जानकारों की मानें तो सबसे आश्चर्य की बात यह है कि संवेदक के द्वारा आपूर्ति व्यवस्था बहाल किए बिना ही इस योजना की राशि निकाल ली गई है. शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के बार-बार गुहार लगाने के बाद भी इसे चालू कराने के लिए ना तो प्रशासन अथवा ना तो विभाग के द्वारा अथवा ना तो संवेदक के द्वारा कोई प्रयास किया जा रहा है. नप क्षेत्र संख्या 19 के लोगों ने कहा जब नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया था तो हमलोगों में यह आस जगी थी कि अब हमलोगों के पेयजल के लिए शुद्ध पानी मिलेगा. लेकिन पानी टंकी लोगों को मुंह चिढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. हम लोगों ने कई बार इसे चालू कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाया है. लेकिन किसी ने हमारे इस समस्या को दूर करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version