मनरेगा मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं करना बड़ा मजदूरी घोटाला है: दीपांकर

बजट को गरीब-किसान विरोधी बताया

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:03 PM

भाकपा माले का पैदल मार्च पहुंचा रानीगंज 11- प्रतिनिधि, परवाहा भाकपा माले का बदलो बिहार न्याय यात्रा रविवार को रानीगंज पहुंचा. इस दौरान जगह – जगह मुस्लिम समाज की ओर से राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य नेताओं का स्वागत किया गया. अकलियत समाज के लोगों ने कहा कि दीपांकर भट्टाचार्य की आवाज संविधान बचाने की आवाज है, भाईचारा बचाने की आवाज है. मिर्जापुर के इमाम ने पदयात्रियों का स्वागत किया. जगह – जगह बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं का जत्था पदयात्रा से जुड़कर स्कीम वर्कर्स के दर्द को बयां किया. आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे मानदेय वृद्धि के समझौते पर नीतीश कुमार कुंडली मारकर बैठे हैं. आम लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है कि दीपांकर भट्टाचार्य जैसे राष्ट्रीय नेता का हमारे बीच आना, हमारे गांव पंचायतों में ठहरना हमलोगों के लिए बड़ी गर्व की बात है. पैदल यात्रा में विधायक सत्यदेव राम, विधायक रामबली सिंह यादव,एमएलसी शशि यादव आदि नेता शामिल थे. हसनपुर स्थित कॉलेज में सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में दलित,गरीबों व मजदूर-किसानों के लिए कुछ नहीं है. मनरेगा मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं करना बड़ा मजदूरी घोटाला है. देश के करोड़ों स्कीम वर्कर्स के मानदेय-मजदूरी पर बजट मौन है. उन्होंने कहा कि 9 मार्च पटना के महा जुटान से बदलो बिहार आंदोलन को नयी दिशा मिलेगा. इस मौके पर सैकड़ों माले कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version