16 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी सूचना
सभी कोर्ट कर्मियों ने जिला जज को आवेदन सौंपा
प्रतिनिधि, अररिया
सभी सवर्ग (तृतीय व चतुर्थ) के कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति, वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर करने, शत प्रतिशत अनुकम्पा पर बहाली करने, राज्य कैडर पुन: लागू करने आदि महत्वपूर्ण मांगों के समर्थन में बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ मुख्य शाखा पटना (बिहार) के आह्वान पर जिला शाखा अररिया के समस्त कोर्ट कर्मियों ने हस्ताक्षरित आवेदन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अररिया को सौंपा है. पत्र में बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ मुख्य शाखा पटना बिहार के पत्रांक 71-109/पटना दिनांक 24 दिसंबर 2024 के आलोक में दिनांक 16 जनवरी 2025 से सामूहिक अवकाश, अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाने की सूचना के संबंध में लिखा गया है. पत्र के माध्यम से बताया गया कि बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी सघ मुख्य शाखा पटना (बिहार) द्वारा निर्देशित पत्र संदर्भ 71-109/पटना दिनांक 24 जनवरी 2024 द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित करते हुए प्रतिलिपि बिहार राज्य अंतर्गत सभी जिला संघ को प्रेषित किया गया है. उक्त पत्र के आलोक में बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी सघ जिला शाखा अररिया (बिहार) द्वारा दिनाक 05 जनवरी 2025 को एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी संघ मुख्य शाखा पटना बिहार के निर्देषित पत्र के आलोक में दिनांक 16 जनवरी 2025 से व्यवहार न्यायालय अररिया के सभी कर्मचारीगण अपनी भागों की पूर्ति के लिए राज्य संघ के अगले आदेश तक अपने कार्यों से अलग रहकर सामूहिक अवकाश, अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे.——–
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए टाइपिंग टेस्ट 15 को
अररिया. नालसा के द्वारा जारी एलएडीसी योजना 2022 के अंतर्गत दिये गये दिशा-निर्देश व निर्धारित मानदंडों के आधार पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया अंतर्गत एलएडीसी कार्यालय के लिए असिस्टेंट/ कर्लक, रिसेप्शनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर व ऑफिस प्यून के पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाली गयी थी. यह जानकारी प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के हवाले से अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने दी है. डीएलएसए सेक्रेटरी श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि इन पदों पर चयन के लिए लिस्ट किये गए आवेदकों की सूची व उनके टाइपिंग टेस्ट व साक्षात्कार लिए जाने से संबंधित सूचना व्यवहार न्यायालय अररिया के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जहां आवेदक विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. इससे संबंधित सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया व्यवहार न्यायालय अररिया तथा जिला रोजगार कार्यालय अररिया के नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध है. रिसेप्शनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए टाइपिंग टेस्ट दिनांक- 15 जनवरी 2025 को, असिस्टेंट/ कर्लक के लिए टाइपिंग टेस्ट दिनांक- 16 जनवरी 2025 व 17 जनवरी 2025 को व आफिस प्यून के लिए साक्षात्कार दिनांक- 20 से 22 जनवरी 2025 तक लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है