9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात अपराधी दो साथियों के साथ गिरफ्तार

कई मामलों का है वांछित

फोटो-2- गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करते एसपी व जब्त हथियार. प्रतिनिधि, भरगामा जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी सहित दो अन्य अपराधियों को भरगामा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी को लेकर एसपी अमित रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भरगामा पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की. अररिया जिला के टॉप 10 अपराधियों में शामिल वांछित कुख्यात अपराधी सूरज झा पिता शैलेंद्र झा आदिरामपुर वार्ड संख्या एक, थाना भरगामा, जिला अररिया अपने अन्य दो अन्य साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुआ था. सूचना के आधार पर उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भरगामा राकेश कुमार व डीआईयू की टीम के द्वारा छापेमारी कर वांछित कुख्यात अपराध कर्मी सूरज झा पिता शैलेंद्र झा आदिरामपुर वार्ड संख्या एक, सूरज कुमार शर्मा पिता हीरालाल शर्मा आदिरामपुर वार्ड संख्या 06 व छोटू कुमार मंडल पिता श्याम सुंदर मंडल मानुलहपट्टी वार्ड संख्या 06 थाना भरगामा जिला अररिया को दो देसी कट्टा, एक पिस्टल ,पांच जिंदा कारतूस,दो मैगजीन, फाइटिंग पंजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त अपराधियों के विरुद्ध लूट, गबन, मद निषेध, मारपीट व हत्या के प्रयास जैसे कई कांड दर्ज हैं. बताया गया कि अपराधी सूरज झा पर भरगामा थाना में आधा दर्जन कांड दर्ज है. जबकि सूरज कुमार शर्मा पर रानीगंज थाना में एक मामला दर्ज है. पुलिस अधीक्षक ने बताया छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई राजनारायण यादव, एसआई रूपा कुमारी,एसआइ सिफैत यादव, डीआइयू शाखा के एसआई विवेक प्रसाद, डीआइयू शाखा के एसआई नागेंद्र कुमार, एएसआई प्रमोद कुमार सिंह, एएसआई विभाष कुमार व सशस्त्र बल की जवान शामिल थे. ———- 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार पलासी. पलासी पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर मैना गांव में छापामारी कर 15 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी चंदन कुमार गांव मैना के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में पुअनि श्री प्रसाद ने कहा है कि शनिवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि मैना गांव के उक्त व्यक्ति अपने घर पर शराब बेचने का काम करता है. इस क्रम में थानाध्यक्ष के आदेशानुसार उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी कर अलग-अलग पांच लीटर के गैलन में से 15 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें