22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात अपराधी आशीष अपने गांव से गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

फोटो:-8- गिरफ्तार अपराधी की जानकारी देते एसपी अमित रंजन. प्रतिनिधि, अररिया फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप 10 वांछित कुख्यात अपराधियों में शामिल आशीष कुमार पोद्दार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि कुख्यात आशीष पर अररिया सहित आसपास के कई जिलों में हत्या, हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे कई कांड दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को फारबिसगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिले के कुख्यात अपराधी आशीष कुमार पोद्दार पिता संजय पोद्दार अपने घर मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र मछआ गांव आया हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में भरगामा थानाध्यक्ष, डीआइयू अररिया व एसटीएफ की एक संयुक्त विशेष टीम गठित की गयी. गठित टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर फरार वांछित कुख्यात अपराधी आशीष को मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना स्थित उसके गांव मछहा से गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, डीआइयू शाखा में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रसाद, नागेंद्र कुमार, भरगामा थाना पुलिस में शामिल सअनि परवेज अहमद सहित डीआइयू, एसटीएफ टीम व सशस्त्र बल शामिल थे. ———————- पेट्रोल पंप के मैनेजर से तीन लाख 10 हजार की लूट फोटो-9 b– घटनास्थल पर छानबीन करते थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज अररिया मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर तीन हथियारबंद अपराधियों ने डाक बंगला चौक स्थित गणपति पेट्रोल पंप के मैनेजर से हथियार के बल पर तीन लाख 10 हजार रुपये की लूट लिये. पीड़ित पेट्रोल पंप के कर्मी मुजफ्फरपुर के पारुगंज निवासी पंप मैनेजर रूपेश कुमार साह ने बताया कि सोमवार को हम पेट्रोल पंप से तीन लाख 10 हजार रुपये लेकर रानीगंज बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान रामपुर गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मेरी गाड़ी को लात मारकर गिरा दिया और हथियार सटा दिया. जबतक कुछ समझ पाते तबतक बदमाश पास से रुपये लेकर फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद थानाध्यक्ष ने गणपति पेट्रोल पंप पहुंचकर पेट्रोल पंप कर्मियों से भी पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें