12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कख्यात अपराधी केवल यादव गिरफ्तार

कई मामलों में चल रहा था फरार

फारबिसगंज. बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में बसमतिया पुलिस पदाधिकारियों ने देर शाम बसमतिया बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चला कर बसमतिया थाना में दर्ज आधा दर्जन मामले में विगत कई वर्षों से फरार चल रहे केवल यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार केवल यादव से एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने गहन पूछताछ करने के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार केवल यादव के घर पर बसमतिया पुलिस ने विगत 11 मार्च को छापेमारी की गयी थी. उस छापामारी के दौरान अपराधी केवल यादव सीसीटीवी में पुलिस को आते देख पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने उसके घर से प्रतिबंधित कफ सिरप 100 पीस, प्रतिबंधित नशीली टैबलेट 2364 पीस,मोबाईल 03 पीस व नेपाली शराब 46.5 लीटर, सीसीटीवी कैमरा 03 पीस, नकद नेपाली नोट 26 हजार जब्त किया था. पुलिस उक्त मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए गहन छापेमारी अभियान चला रही थी कि इसी क्रम में उसके बसमतिया बाजार में एक स्थान पर छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली, इसी सूचना के आधार पर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार,पुअनि नंदकिशोर पासवान, अरविंद कुमार सिंह व पुलिस बलों ने छापेमारी कर केवल यादव को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गिरफ्तार केवल यादव का पुराना व लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि आसपास के थाना में भी देखा जा रहा है कि किसी और थाना में केवल यादव के विरुद्ध व कोई कांड अंकित तो नहीं है उसे भी खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें