कुख्यात गजनी उर्फ मुस्ताजीर गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना पर किया गिरफ्तार
अररिया. जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर अररिया जिला के टॉप 10 में शामिल कुख्यात वांछित अपराधी को जोकीहाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी 05 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी फरार चल रहा था. इसको लेकर गुप्त सूचना प्राप्त हुई. मिली गुप्त सूचना में बताया गया कि जोकीहाट थाना क्षेत्र के ललिया गांव निवासी गजनी उर्फ मुस्ताजीर पिता बाजवूल दिल्ली से अपने घर आ रहा है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में जोकीहाट थानाध्यक्ष व डीआइयू अररिया की टीम द्वारा वांछित अपराधी गजनी उर्फ मुस्ताजीर को जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चरघरिया बोर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार वांछित अपराधी के विरूद्ध अररिया जिला के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती जैसे संपत्ति मूलक कुल 14 कांड दर्ज है. जिसका आपराधिक इतिहास में जोकीहाट थाना कांड संख्या 101/16, 252/16, 123/17, 133/17, 71/18, 255/18, 457/380, 303/18, 330/18, 345/18, 356/18, 405/18, बिहार मधनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत 471/21 व 398/23, 67/17 प्राथमिकी दर्ज है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीयों में जोकीहाट थानाध्यक्ष सह पुनि राजीव कुमार झा, पुअनि श्रवण कुमार, डीआईयू शाखा के पुअनि अजित चौधरी व डीआईयू टीम अररिया सहित जोकीहाट सशस्त्र बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है