अब बच्चों की भी बनेगी एफआरएस से उपस्थिति

प्रशिक्षण में सेविकाओं को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 6:58 PM

आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया प्रशिक्षण

7- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सेक्टर एक की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को एफआरएस फेस रिकग्निशन सिस्टम को लेकर विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर सह महिला पर्यवेक्षिका सत्यम कंचन ने बताया कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका-सहायिका के साथ नामांकित बच्चे भी एफआरएस के माध्यम से उपस्थिति बनाकर ही केंद्र जा सकेंगे. इसके साथ ही केंद्र के लाभार्थियों को भी अपना आधार, मोबाइल नंबर व ई केवाईसी के साथ ही केंद्र जानकार लाभार्थी केंद्र में संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. मास्टर ट्रेनर सत्यम कंचन ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को सेक्टर वार एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में केंद्र को जारी निर्देश के साथ सुचारू से संचालित करने, पोषाहार का वितरण जारी निर्देश के तहत करने, केंद्र की साफ सफाई के साथ नामांकित बच्चों का विशेष रूप से देखरेख के साथ पठन पाठन करने की बात कही. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका जयंती विश्वास सहित सेक्टर एक की सभी सेविका मौजूद थी.

———

घास के ढेर में लगायी आग

8- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआड़ी के वार्ड संख्या 04 मेघा में गुरुवार की देर रात कचहरी पंच रामचंद्र सरदार के घर के पीछे घास के ढेर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. लेकिन संयोग कहें कि गृहस्वामी की नींद खुली तो देखा कि घर के पीछे लगे घास के ढेर से धुआं के साथ आग की लपटें दिखी. इसकी जानकारी अगल बगल के पड़ोसी के साथ ग्रामीणों को दी तो ग्रामीण इकट्ठा हुए, तो किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. विकास मित्र रामलाल सरदार ने बताया कि अज्ञात लोगों ने घर में आग लगाने के उद्देश्य से घास के ढेर में आग लगा दी. वह तो संयोग था कि ग्रामीण इकट्ठा हुए तो किसी तरह घर को आग से बचाया जा सका. हालांकि काफी मात्रा में घास जल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version