सीताधार की सफाई कार्य का नप ईओ ने किया निरीक्षण

मजदूरों को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 8:33 PM

फोटो-15- निरीक्षण करते नप ईओ, बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक सरयू मिश्र मुख्य बस पड़ाव के समीप प्रतिमा विसर्जन स्थल ऐतिहासिक सिताधार का नप प्रशासन के द्वारा कराये जा रहे साफ सफाई व मिट्टी भराई कार्य का नप ईओ सूर्यानंद सिंह व बीडीओ संजय कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में नप ईओ ने जमीन को समतल कर रहे व साफ सफाई, बैरिकेडिंग का कार्य करा रहे नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामाख्या नारायण सहित कार्य कर रहे मजदूरों को आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. प ईओ श्री सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के त्योहार के अवसर पर जहां नगर परिषद क्षेत्र में युद्ध स्तर पर साफ सफाई का कार्य नप प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है. वहीं प्रतिमा विसर्जन स्थल ऐतिहासिक सिताधार के परिसर में भी साफ सफाई का कार्य चल रहा है. प्रतिमा विसर्जन स्थल सिताधार में बैरिकेडिंग कराया जा रहा है. कहा कि प्रतिमा विसर्जन को ले कर विसर्जन स्थल पर तैराक मौजूद रहेंगे नाव का भी व्यवस्था रहेगा. ————— वारंटी गिरफ्तार बथनाहा. थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव में शनिवार की देर रात को पुलिस ने छापामारी कर फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी में वारंटी लड्डू ठाकुर व बेलाही निवासी मो मुर्तजा शामिल हैं. थानाध्यक्ष धनोज कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version