स्थायीकरण की मांग को लेकर नप कर्मियों ने प्रदर्शन

मोंगों के समर्थन में की नारेबाजी

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:57 PM

फोटो-24- नप कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते नप कर्मी. प्रतिनिधि,फारबिसगंज नगर परिषद फारबिसगंज के कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर शनिवार को नप कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की. मौके पर मौजूद नप कर्मियों ने अपनी मांगो के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. बताया जाता है कि फारबिसगंज नप के संविदा व दैनिक कर्मचारियों का सेवा स्थायीकरण किये जाने के पटना हाइकोर्ट के न्यायादेश का स्थानीय विभागीय अधिकारियों के द्वारा अनुपालन नही किये जाने से की बातें कहते हुए आक्रोशित नप कर्मियों ने ये प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के राज्य संगठन मंत्री सह नप कर्मचारी संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू ने कहा कि फारबिसगंज नप में वर्ष 2016 में स्वीकृत बल के विरुद्ध आठ दर्जन से अधिक कर्मचारियों के स्थायीकरण के निर्णय के बावजूद स्थायीकरण नहीं करने पर पटना हाईकोर्ट द्वारा 18 जुलाई 2024 को ससमय स्थायीकरण का आदेश दिया गया बावजूद इसके विभाग और अधिकारियों द्वारा पटना हाईकोर्ट के निर्णय का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नप के दैनिक व संविदा कर्मियों के स्थायीकरण को लेकर पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर किया गया था. मौके पर प्रदर्शन करने वालों में भीम मरीक,बसंत मरीक,तारिक अनवर उर्फ पप्पू,मुर्शीद अंसारी,हरिकांत झा, लक्ष्मी मरीक,कन्हैया मरीक,उपेंद्र मरीक,संजय मरीक,संजय सैला,शिवनारायण दास, महेश राम,विक्की मरीक,संतोष मरीक,मनोज मरीक,प्रमोद मरीक,शत्रुघ्न सिंह,राजेश यादव,श्रवण साह,दिलीप राय,बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडरेशन के राज्य संगठन मंत्री सूरज कुमार सोनू,नीलम देवी,हेमा देवी,निर्मला देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version