14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीला टैबलेट व 2200 बोतल कफ सिरप जब्त

फारबिसगंज. फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एफसीआइ चौक के समीप छापामारी कर एक चार वाहन पर लोड 2200 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप व 28,320

फारबिसगंज. फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एफसीआइ चौक के समीप छापामारी कर एक चार वाहन पर लोड 2200 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप व 28,320 पीस नशीला टैबलेट जब्त किया. इस मौके पर से चालक फरार हो गया. नशीला दवाई बरामद किये जाने के बाद रविवार को आदर्श थाना फारबिसगंज में प्रेस वार्ता का आयोजन कर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. एसडीपीओ श्री साहा ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप व नशीला टैबलेट का बहुत बड़ा खेप फारबिसगंज शहर में प्रवेश करने वाला है. एसपी के निर्देश के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों ने एफसीआई चौक वार्ड संख्या 04 निवासी उमेश सरदार पिता सिद्दी सरदार के दरवाजे पर खड़ी चार चक्का वाहन बीआर 11 पीबी 5457 की तलाशी लिया. जिसमें 2200 कोडिनयुक्त कफ सिरप व 28,320 नशीला टैबलेट को वाहन सहित जब्त कर लिया गया. वहीं मौके पर से जब्त उक्त चार चक्का वाहन का चालक उमेश सरदार पिता सिद्दी सरदार फरार हो गया. बताया कि जब्त कफ सिरप,नशीली टैबलेट का वाहन सहित अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 27 लाख रुपये से अधिक बताया जाता है. एसडीपीओ ने बताया कि फरार चालक एफसीआइ चौक वार्ड संख्या 04 फारबिसगंज निवासी उमेश सरदार पिता सिद्दी सरदार व उक्त वाहन के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. फरार चालक के गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

भारी मात्रा में नशीली दवाई के साथ एक गिरफ्तार

जोगबनी.

जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टिकुलिया बस्ती में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी में नूरजहां टिकुलिया निवासी बताया जा रहा है. टिकुलिया बस्ती के मो सदरुल के घर पुलिस द्वारा की गयी. छापामारी में स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन कैप्सूल 864 पीस, नेट्रावेट टेबलेट 1020 पीस, डाइजेपाम इंजेक्शन 220 पीस, प्रो मेथरजीन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन 785 पीस, लूपीजेसिक इंजेक्शन 300 पीस, एसकफ कफ सिरप 36 बरामद की गयी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया की गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें