सीमांचल ड्रिग्री कॉलेज में होगी नर्सिंग की पढ़ाई
अब पढ़ाई के नहीं जाना होगा बाहर
18-प्रतिनिधि, अररिया
सीमांचल ड्रिग्री कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई का विधिवत शुरूआत को लेकर शनिवार को कॉलेज सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया विधायक आबिदुर्रहमान व मुख्य अतिथि के रूप में अररिया नगर परिषद क्षेत्र के पूर्व मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय सहित अन्य ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आबिदुर्रहमान ने कहा कि मौके को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हमारे इलाके में पहले नर्सिंग की पढ़ाई का कोई बेहतर इंतजाम उपलब्ध नहीं था. इस कारण छात्रों को दूसरे अन्य जिलों का रूख करना पड़ता था. स्थानीय स्तर पर पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होने से छात्रों को का भी सहूलियत होगी. जिले के मेधावी छात्रों को नर्सिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने का बेहतर अवसर मिल सकेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय ने कहा कि सीमांचल डिग्री कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर संस्था के संस्थापक व निदेशक के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज जिले के मेधावी छात्रों को नर्सिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने में मददगार साबित होगा इससे क्षेत्र में रोजी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने उपस्थित सभी छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी.————
नियोजित शिक्षकों के दिसंबर माह का वेतन संबंधी विपत्र पारित
19- प्रतिनिधि, अररिया वित्त विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित सीएफएमएस 2.0 के माध्यम से जिला कोषागार कार्यालय द्वारा प्रथम विपत्र वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार रजक के नेतृत्व में सहायक कोषागार पदाधिकारी मो नुरूल हक की मौजूदगी में शनिवार को सफलता पूर्वक पारित किया गया. मालूम हो कि सीएफएमएस 2.0 को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए पूर्व में सभी डीडीओ को जिला कोषागार पदाधिकारी द्वारा जरूरी प्रशिक्षण दिया गया था. जिले के सभी कार्यालयों का वेतन, कार्यालय व्यय, पेंशन सहित अन्य विपत्रों का निष्पादन सीएफएमएस 2.0 साफ्टवेयर के माध्यम से किया जाना है. इसी कड़ी में जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 10 करोड़ 65 लाख 90 हजार रुपये का प्रथम विपत्र नियोजित शिक्षकों के माह दिसंबर 2024 के वेतन से संबंधित विपत्र जिला कोषागार पदाधिकारी ने पारित किया. इस मौके पर जिला कोषागार कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित जिला कोषागार कर्मी पुनीत कुमार, नवीन कुमार निराला, राजू रंजन वर्मा, रजनीश कुमार वर्मा, ललन कुमार पासवान, सचिन कुमार, राजीव रंजन, अशोक कुमार साह, राजीव कुमार, विकास कुमार मेहता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है