11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में एक से 30 सितंबर तक होगा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

उचित पोषाहार के महत्व के प्रति किया जायेगा जागरूक

उचित पोषाहार के महत्व के प्रति किया जायेगा जागरूकप्रतिनिधि, अररिया

स्वस्थ व सेहतमंद जिंदगी के लिए उचित पोषण के महत्व के प्रति जनसमुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में 01 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह अभियान संचालित किया जायेगा. इस दौरान व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाएं, किशोरियों व 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर पर सुधार सहित 03 से 06 साल के बच्चों के प्रारंभिक देखभाल व शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. पूरे माह एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, कुशल प्रशासन व पारदर्शिता संबंधी विषयों पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समुदाय को इसके प्रति जागरूक किये जाने की जानकारी आइसीडीएस डीपीओ मंजूला कुमारी व्यास ने दी. उन्होंने कहा कि पूरे महीने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. एनीमिया के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए बचाव संबंधी उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे. समुदाय को वृद्धि निगरानी के महत्व के प्रति जागरूक किया जायेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा चौपाल आयोजित की जायेगी. स्तनपान के महत्व, पूरक आहार व इसमें विविधता के प्रति के महत्स से लोगों को अवगत कराया जायेगा. जिला पोषण समन्वयक कुणाल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के क्रम में हर दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर कम से कम पांच तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाना है. इसका प्रतिवेदन ससमय जन आंदोलन डैश बोर्ड पर अपलोड किया जाना है. प्रत्येक दिन उत्कृष्ट गतिविधि से संबंधित एक सफल कहानी संबंधित फोटो व प्रतिवेदन के साथ पोषण अभियान के व्हाट्स एप समूह में साझा किया जायेगा. उचित पोषाहार के सेवन के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे जिले में पोषण रैली, प्रभात फेरी, साइकिल रैली, शपथ ग्रहण कार्यक्रम व हस्ताक्षर अभियान संचालित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी.

———————

जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने के लिए दो से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान

अररिया. जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने के लिए दो से 30 सितंबर तक विशेष अभियान संचालित किया जायेगा. मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 02 से 14 सितंबर तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा व 17 से 30 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा का आयोजन किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति जन जागरूकता फैलाना है. साथ ही योग्य दंपतियों को उनके इच्छानुसार परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं का लाभ पहुंचाना है. इसे लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं. विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाते हुए संबंधित क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र सभी से अभियान की सफलता में जरूरी सहयोग लिया जा रहा है.

लाभार्थियों को दी जाती है निर्धारित प्रोत्साहन राशि

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन से जुड़ी तमाम सेवाएं जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क उपलब्ध है. परिवार नियोजन सेवा अपनाने पर लाभुकों को सरकार द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि दी जाती है. पुरुष नसबंदी के लिये लाभार्थी पुरुष को 3000 रुपये व उत्प्रेरक को प्रति लाभार्थी 300 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. वहीं महिला बंध्याकरण के लिए प्रति लाभार्थी को 2000 रुपये व उत्प्रेरक को 300 रुपये देने का प्रावधान है.

समाज के समग्र विकास के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण जरूरी

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि अभियान का उद्देश्य परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में छोटे परिवार के महत्व को स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण समाज के समग्र विकास के लिए जरूरी है. इस क्रम में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने को लेकर जरूरी पहल किये जाने की जानकारी उन्होंने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel