17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रजनन दर में कमी लाना अभियान का मुख्य उद्देश्य

बैठक में लिये कई निर्णय

सीएचसी सिकटी में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई बैठक फोटो-14- बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी. प्रतिनिधि, सिकटी मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 11 से 17 नवंबर तक पहले चरण में योग्य दंपती संपर्क सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अभियान के दौरान योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने बताया कि अभियान के तहत प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने पर जोर दिया जायेगा. मिशन परिवार विकास अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रजनन दर में कमी लाना है. साथ ही परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करना है. योग्य दंपति संपर्क सप्ताह के दौरान आमजन में जागरुकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम तीन साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतराल व प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों अपनाने के प्रति जागरूक किया जायेगा. परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने बताया कि संस्थागत प्रसव के बाद लगभग 60 प्रतिशत व सुरक्षित गर्भपात के बाद लगभग 90 प्रतिशत दंपतियों में परिवार नियोजन की मांग होती है. इसे ध्यान में रखते हुए अभियान के दौरान प्रसव के बाद महिला नसबंदी व कॉपर टी संस्थापन पर विशेष बल दिया जायेगा. इसके लिए प्रसव कक्ष में परिवार कल्याण परामर्शी, एएनएम, स्टाफ नर्स के माध्यम से प्रसव व गर्भपात के लिये आये इच्छुक महिलाओं को उत्प्रेरित करते हुए उनकी इच्छा मुताबिक सुविधा प्रदान की जायेगी. ———————————- गीत संगीत के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम का सांसद व विधायक ने किया उद्घाटन फोटो-15- कार्यक्रम का उद्घाटन करते सांसद व विधायक. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में शनिवार की संध्या आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद, विधायक सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हम सभी को एक सूत्र में बांधता है. सांसद ने लोकसभा क्षेत्र में हो विकास कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी. सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक समरसता को बरकरार रखने के लिए प्रबुद्ध जनों को एकजुट रहना होगा. विधायक सह भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के प्रयासों को सराहा. विधायक श्री मंडल ने कहा कि सिकटी विधान सभा का चहुंमुखी विकास हो रहा है. इसे लेकर विधान सभा में हर तरफ सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण कार्य जाारी है. वहीं क्षेत्र में दर्जनों सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होने की जानकारी उन्होंने दी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार मंडल, पूर्व मुखिया सौरगांव मनोज सिंह आनंद, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल, संवेदक प्रेम प्रकाश सिंह, श्रवण कुमार सिंह, भाजपा नेता गुलाब सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मुश्ताक अली, राजद नेता राकेश विश्वास, पूर्व जिप प्रतिनिधि विकास साह, जिप प्रतिनिधि अजीत झा सहित आयोजक समिति के दर्जनों सदस्य कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर तत्पर दिखे. कार्यक्रम में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयासों में कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, सिकटी थाना, सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष नवीन कुमार सदलबल सहित एसएसबी 52 वीं बीओपी कुआड़ी के दर्जनों जवान ड्यूटी पर तैनात दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें