20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब की नष्ट

पुलिस व एलटीएफ ने की छापेमारी

फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध रूप से चोरी छिपे देसी चुलाई शराब का निर्माण करने व उसे बेचने वाले लोगों की धर पकड़ के लिए एसपी के निर्देश के आलोक में फारबिसगंज पुलिस व एएलटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के ढोलबजा संथाली टोला में कई स्थानों पर छापामारी के कर हजारों लीटर अर्द्ध निर्मित देशी शराब को नष्ट किया है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है. पुलिस इस मामले कारोबारी को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की प्रक्रिया कर रही है. ——————————— ऑटो की ठोकर से रेलवे समपार फाटक केजे 64 हुआ क्षतिग्रस्त फारबिसगंज. एनएफ रेलवे के कटिहार जोगबनी रेल खंड के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेफरल अस्पताल मोड़ व सदर रोड के तरफ जाने वाले मार्ग पर अवस्थित रेलवे समपार फाटक केजे 64 को शुक्रवार की देर शाम एक ऑटो की ठोकर से क्षत्तिग्रस्त हो गया. हालांकि रेलवे समपार फाटक पर ड्यूटी पर तैनात गेट मैन संजय मंडल व स्थानीय लोगो के सक्रियता से रेलवे समपार फाटक को क्षत्तिग्रस्त कर भाग रहे ऑटो को पकड़ कर आरपीएफ को सपुर्द किया गया. ऑटो चालक ऑटो को घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गया. बताया जाता है कि शाम के समय ट्रेन के आने कारण गेट मैन रेलवे समपार फाटक को बंद कर रहे थे, इसी क्रम में ऑटो संख्या बीआर 11 पीबी 7649 पर एक बड़ा ट्रक लोड कर व यात्री को सवार कर तेज रफ्तार में रेलवे समपार फाटक को पार करने लगा जिसके कारण रेलवे फाटक बीच में ही क्षत्तिग्रस्त हो गया, जिसके कारण रेलवे समपार फाटक पर कुछ देर के लिये जाम लग गया. सूचना मिलते हीं रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान घटना स्थल पर पहुंचे व मैनवल फाटक लगवा कर आवागमन शुचारु कराया. समाचार प्रेषण तक क्षत्तिग्रस्त रेलवे समपार फाटक को मरम्मत करने का रेल कर्मियो के द्वारा किया जा रहा है. ————————- केनरा बैंक के आगे से बाइक की चोरी परवाहा. रानीगंज बाजार स्थित केनरा बैंक के आगे से एक की चोरी होना का मामला सामने आया है. जिस बाबत पीड़ित बाइक मालिक ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर बाइक की बरामदगी की गुहार लगायी है. पीड़ित बाइक मालिक सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कोठी वार्ड संख्या 13 निवासी श्याम मेहता ने बताया है कि शुक्रवार को रानीगंज केनरा बैंक रुपये निकासी करने आए हुए थे इसी क्रम में बैंक के सामने से मेरा बाइक संख्या बीआर 11 वाय 9318 चोरी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें