12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने खेल मैदान का किया निरीक्षण

निर्माण के लिए 18 स्थल चयनित

प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में बनेगा खेल मैदान, निर्माण के लिए 18 स्थल चयनित फोटो-13-निरीक्षण करते अधिकारी व ग्रामीण. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हंसराज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने शुक्रवार को विभिन्न पंचायत में खेल मैदान के लिए चिह्नित स्थलों का निरीक्षण किया. मालूम हो कि अब तक कुल 18 पंचायत में खेल मैदान निर्माण के लिये स्थल चिह्नित कर लिए गये हैं. शेष 08 पंचायत में खेल मैदान के स्थान चिह्नित करने की प्रक्रिया जारी है. जानकारी मुताबिक अचरा, बड़हरा, बढ़ेपारा, बसमतिया, गोरराहा, खैरा, नाथपुर, नवाबगंज, पलासी,पथराहा,पिथौरा, पोसदाहा, रामघाट कोसकापुर ,तामगंज, बेला, खाबदह, फतेहपुर, गोखलापुर पंचायत में खेल मैदान निर्माण के लिये स्थल चिह्नित कर लिया गया है. जहां दिसंबर माह से खेल मैदान के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हंसराज कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में एक-एक खेल मैदान का निर्माण कराया जाना है. प्रखंड के 18 पंचायतों में खेल मैदान निर्माण के लिये स्थल चिह्नित कर लिये गये हैं. शेष पंचायतों में स्थल चयन का कार्य जारी है. दिसंबर माह से मैदान के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसमें बैडमिंटन, रनिंग ट्रेक ,बास्केटबॉल व वॉलीबॉल खेलने का बेहतर इंतजाम होगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न पंचायतों में खेल मैदान बनने से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभा को निखार आयेगा. ————- परासी में हुआ घोड़ा रेस का आयोजन फोटो-14-कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जागीर परासी के परासी चौक के निकट शुक्रवार को कार्तिक कुंवर मेला के मौके पर अन्य वर्ष की तरह इस वर्ष भी घोड़ा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित घोड़ा रेस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने बताया कि घोड़ा रेस प्रतियोगिता का आयोजन अपने आप में ही नायाब है. आयोजन को लेकर विधायक ने आयोजक समिति के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं आयोजक समिति के युगल किशोर यादव पैक्स अध्यक्ष जागीर परासी ने बताया कि प्रतियोगिता में दो दर्जन घोड़ा को शामिल किया गया है. इसमें प्रथम स्थान पाने वाले को 51 सौ रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिया जायेगा. दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले घोड़े को 25 सौ व तृतीय स्थान पाने पर वाले घुड़सवार को 1250 रुपये का नगद इनाम दिया जायेगा. आयोजित प्रतियोगिता को देखने के लिये बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ देखी गयी. मौके पर सिकटिया के मुखिया प्रमोद कुमार यादव, जागीर परासी के मुखिया प्रतिनिधि राजदेव यादव, पंसस रामराज साह, कृपानंद मंडल, शिवनारायण यादव, राजकुमार सिंह, मो शाहजहां, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, हरिलाल दास, बिनोद यादव, कन्हाई यादव सहित अन्य मौजूद थे. …………….. तीन वारंटी गिरफ्तार फोटो-6- गिरफ्तार वारंटी प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में गुरुवार की रात सघन छापामारी अभियान संचालित करते हुए तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में गरैया वार्ड संख्या 02 निवासी मो तालिम पिता स्व महिउद्दीन, सुंदरी वार्ड संख्या 09 निवासी मो अताउल पिता स्व बौकाय व लैलोखर वार्ड संख्या 01 निवासी दिलचंद मंडल पिता नारायण मंडल का मेडिकल जांच के उपरांत शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें