10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 नवंबर को फारबिसगंज के 21 पैक्सों के होने वाले चुनाव की तैयारी में जुटे पदाधिकारी

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा चुनाव

फोटो:39- पैक्स चुनाव के लिए किये जा रहे तैयारी का समीक्षा करते अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी व बीडीओ सहित अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज प्रखंड के 21 पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी समिति का चुनाव तीसरे चरण में आगामी 29 नवंबर को होना है जिसकी तैयारी में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सहित प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी सक्रिय हो कर लग गये हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर चुनाव को ले कर किये जा रहे तैयारियों की समीक्षा किया. बैठक में अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, बीसीओ अजय कुमार सहित अन्य कनीय पदाधिकारी व प्रखंड के कर्मी मौजूद रहे. इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के कुल 21 पैक्स झिरुआ पछियारी, झिरुआ पुरवारी, रामपुर दक्षिण, मटियारी, रहिकपुर ठिलामोहन, डोरिया सोनापुर, खबासपुर, मझुआ, हरिपुर, किरकिचिया, ढोलबज्ज़ा, भागकोहेलिया, मुसहरी,अड़राहा,घिवाह, हलाहलिया,पिपरा,सैफगंज,तिरसकुंड और अमहारा पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी समिति के सदस्यों का चुनाव होना है. बताया कि इसके लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 08 अक्तुबर को हुआ था, जबकि 09 अक्तुबर से 22 अक्तुबर तक दावा आपत्ति की तिथि व दावा आपत्ति के निष्पादन के बाद 25 अक्तुबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा रहा है. बीडीओ व बीसीओ ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि फारबिसगंज के 21 पैक्स के लिए तीसरे चरण में आगामी 29 नवंबर को चुनाव होना है. 30 अक्तुबर को सूचना का प्रकाशन होना है इसके बाद 16 नवंबर से 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा, 29 नवंबर को मतदान होगा व 30 नवंबर को मतगणना होगा. उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को ले कर तैयारी शुरू कर दी गयी है. ……….. दोषियों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई सिकटी. सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर हथियार के साथ धराये व्यक्ति को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन इसके साजिश करने वालों का अब तक उद्भेदन नहीं हुआ है. साथ हीं सांसद के बयान पर अनर्गल प्रदर्शन व अररिया में सौहार्द भंग करने का प्रयास करने वाले पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. सिकटी के बरदाहा मंडल अध्यक्ष कुमोद झा ने प्रशासन से दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुये प्रेस बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि सांसद की लोकप्रियता से घबराकर विरोधियों ने एक साजिश के तहत उनके छवि को धुमिल करने का प्रयास किया है, जो निंदनीय है. ————— पटाखा बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस निर्गत करने का दिया आदेश फारबिसगंज. फारबिसगंज में अनुमंडल प्रशासन की ओर से किये गये कार्रवाई में बड़े पैमाने पर रिहायशी इलाके व घर से पटाखा की बरामदगी के बाद जिलाधिकारी अनिल कुमार ने आदेश निकालकर पटाखा की बिक्री के लिए अस्थायी अनुज्ञप्ति को आवश्यक करार दिया. दीपावली व छठ को लेकर अपने आदेश में डीएम ने अस्थायी अनुज्ञप्ति निर्गत करने के लिए सदर व फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी को अधिकृत किया है. 11 शर्तों के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस जारी कर पायेंगे. अस्थायी अनुज्ञप्ति के लिए आवेदक को 500 रुपये का चालान जमा करना होगा. इसके बाद अस्थायी पटाखा बिक्री के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत किया जायेगा. डीएम अनिल कुमार ने अस्थायी अनुज्ञप्ति जारी करने का आदेश विस्फोटक नियमावली 2008 के नियम 84 व एक्सप्लोसिव अमेंडमेंट रूल्स 2019 के आलोक में दीपावली व छठ महापर्व पर अस्थायी पटाखा धारक व विक्रय के प्रावधान के तहत दिया है. फारबिसगंज में बड़े पैमाने पर दुकानदारों द्वारा इस बात को लेकर दिन भर जानकारी लेते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें