भव्या एप व मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं अधिकारी: डीएम
सेवाओं की बेहतरी को लेकर अधिकारियों को दिये कई निर्देश
डीएम ने की स्वास्थ्य संबंधी मामलों की समीक्षा, सेवाओं की बेहतरी को लेकर अधिकारियों को दिये कई निर्देश
38-प्रतिनिधि, अररिया स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी ने गहन समीक्षा की. बैठक में भव्या एप के क्रियान्वयन, पीएमएसएमए अभियान, गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, टेली कंस्लटेंशन, परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं का संचालन, टीबी नोटिफिकेशन, वीएचएसएनडी व नियमित टीकाकरण संबंधी मामलों समीक्षा करते हुए इसे अधिक बेहतर व प्रभावी बनाने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया. समीक्षा के क्रम में भव्या एप पर ऑनलाइन कंस्लटेशन मामलों में सभी प्रखंडों को शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया. इसी तरह जिला अस्पताल अररिया, सीएचसी सिकटी, रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भव्या एप पर मरीजों के मोबाइल रजिस्ट्रेशन मामले में सुधार का निर्देश दिया गया. एएनसी जांच में कमतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को तत्काल सुधार करने का हेतु निर्देशित किया गया. उन्होंने पीएमएसएमए अभियान को अधिक उपयोगी व प्रभावी बनाते हुए हाई रिस्क प्रेगनेंसी से संबंधित मामलों का समय पर पता लगा कर इसका कुशल प्रबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.——-
अधिक से अधिक योग्य लाभुकों तक पहुंचाएं परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ जिलाधिकारी अनिल कुमार ने परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं को व्यापक रूप से प्रचारित करते हुये अधिक से अधिक लोगों को सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया. इसी तरह टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन में तेजी लाने टीबी मुक्त पंचायत के निर्माण को लेकर जरूरी पहल के लिये जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने विभिन्न स्वास्थ्य इंडिकेटरों में कमतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को अपने प्रदर्शन में सुधार सुनिश्चित कराने को लेकर कड़े निर्देश दिये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम सहित सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे.———–
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभुकों से शिक्षा ऋण वसूली स्थगित
प्रतिनिधि, अररियाबिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है. ऋण अदायगी का समय आरंभ हो चुका है. लेकिन आवेदकों को अभी कोई रोजगार नहीं मिला है व वे ऋण अदायगी में असमर्थ हैं. वैसे आवेदक 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच इस आशय का शपथ पत्र बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के जिला कार्यालय में जमा करा सकते हैं. लाभुकों को अभी तक मैं बेरोजगार हूं व ऋण अदायगी में असमर्थ हूं इस आशय का शपथ पत्र समर्पित करने के उपरांत अगले 06 महीने तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत वितरित शिक्षा ऋण की वसूली तत्काल स्थगित कर दी जायेगी. जानकारी मुताबिक फिलहाल जिले में करीब 3070 आवेदक शपथ-पत्र देने के योग्य हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम, अररिया कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.———–
ग्राम पंचायतों में लगे सोलर लाइटों के रख-रखाव के लिए अनुश्रवण कोषांग गठित
अररिया. मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत जिले के सभी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों के वार्डों में अधिष्ठापित किये गये सोलर स्ट्रीट लाइटों के अनुश्रवण हेतु जिला/प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है. इसके माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाईट के रख-रखाव के लिये नियमानुसार कार्रवाई संभव हो सकेगा. प्रखंडवार गठित कोषांगों में संबंधित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उक्त के संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर अनुश्रवण कोषांग में नामित सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाईट के संचालन के संबंध में संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल सह-आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक आदि से प्रत्येक दिन स्थल निरीक्षण करवाते हुए अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाईट की क्रियाशीलता से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे. यदि कोई सोलर स्ट्रीट लाईट खराब बताया जाता है. तो विवरण संबंधित एजेंसी को भेजते हुए उसकी प्रति पुष्पेश कुमार दत्त, नोडल, जिला पंचायत संसाधन केंद्र अररिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही संबंधित एजेंसी को पत्र के माध्यम से भी सोलर स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया जायेगा, ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके.———-
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों को दिया लाभ
39-प्रतिनिधि, अररियाजिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित परमान सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत चयनित व प्रशिक्षित लाभुकों के बीच वित्तीय वर्ष 2024-25 के कुल 16 लाभुकों को 32.00 लाख रुपये योजना की प्रथम किस्त के रूप में भुगतान किया गया. इस क्रम में 05 लाभुकों को सांकेतिक चेक व शेष को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. वहीं बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत वैसे लाभुकों जिसके द्वारा प्रथम किस्त का उपयोग कर लिया गया है. उन्हें द्वितीय किस्त के रूप में 01 लाख रुपये प्रति लाभुक कुल 5 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम में विभागीय निर्देश के आलोक में वैसे 10 लाभुकों जिन्होंने गत वर्षों से इस योजना का लाभ लेकर उत्कृष्ट उद्यम स्थापित किया है. उन्हें जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्यमियों से उनके उद्यम के संबंध में जानकारी ली. एक सफल व बेहतर उद्यमी बनने के लिये उन्हें प्रेरित किया. साथ ही उद्योग विभाग द्वारा प्राप्त राशि के अलावा पीएमईजीपी व पीएमएफएमई जैसे अन्य योजनाओं से ऋण प्राप्त कर वृहत उद्योग स्थापित करने का सुझाव दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है