बिहार के अररिया में पड़ोसी का झगड़ा शांत कराना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, युवक ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

Bihar News: अररिया में पड़ोसी के बीच छिड़े झगड़े को शांत कराना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया. युवक ने उसकी हत्या बेरहमी से कर दी. उसे पीट-पीटकर मार डाला.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 1, 2025 12:01 PM

Bihar News: अररिया में पड़ोसियों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया. उसकी हत्या पीट-पीटकर कर दी गयी. मंगलवार को रात 11 बजे की यह घटना है जब भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी वार्ड संख्या तीन में पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया. हो-हल्ला सुनकर बुजुर्ग मिश्री ऋषिदेव जब वहां मामले को शांत कराने पहुंचे तो उन्हें ही मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

झगड़ा शांत कराने गए पड़ोसी की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, अररिया के सिमरबनी वार्ड संख्या तीन में मंगलवार की देर रात को पड़ोसी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा व गाली गलौज हो रहा था. इसी दौरान खाना खाकर सोने जा रहे स्व. उचित ऋषिदेव के 55 वर्षीय पुत्र मिश्री ऋषिदेव हो-हल्ला की आवाज सुनकर झगड़ा शांत करने उन लोगों के बीच पहुंच गए. वो झगड़ा शांत कराने की कोशिश करने लगे. जिस पर झगड़ा कर रहे युवक से उनकी नोक झोक हो गई. इसी बीच आक्रोशित युवक ने लाठी से उनके सर पर लगातार वार किया और उनकी हत्या कर दी.

ALSO READ: Video: कैंसर से जिंदगी की जंग हारे बिहार के थानेदार को सुनिए, SP-DGP से लेकर मंत्री तक कैसे रहते थे कायल

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि मृतक मिश्री ऋषिदेव को दो पुत्र व तीन पुत्री है. जिसकी शादी हो चुकी है. बताया गया मृतक मेहनत मजदूरी कर अपना जीविका चलाता था.घटनास्थल पर पहुंचे जिप सदस्य प्रतिनिधि माधव यादव ने इसकी सूचना भरगामा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार,एसआई परवेज आलम, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.

बोले थानाध्यक्ष

घटना को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया दो युवकों के बीच आपसी विवाद में मामले को शांत करने पहुंचे मृतक से पहले कहा सुनी हुई. इसके बाद युवक ने मिश्री ऋषिदेव के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version