17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी मार्केट जाने से पहले लोगों का धुला रहे हाथ

अररिया : अररिया रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा सोमवार को दिहाड़ी मजदूर, ठेला चालक, रिक्शा चालक, फेरी वाले ऐसे सभी मजदूर जो लॉकडाउन के कारण घरों में फसे हैं, बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, उनके बीच खाद्य पदार्थ का किट, मास्क व साबुन आदि का वितरण किया गया. इस क्रम में रेड क्रॉस के […]

अररिया : अररिया रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा सोमवार को दिहाड़ी मजदूर, ठेला चालक, रिक्शा चालक, फेरी वाले ऐसे सभी मजदूर जो लॉकडाउन के कारण घरों में फसे हैं, बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, उनके बीच खाद्य पदार्थ का किट, मास्क व साबुन आदि का वितरण किया गया. इस क्रम में रेड क्रॉस के मानद सचिव प्रह्लाद शरण वर्मा के नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य व डॉक्टरों की टीम निकली व ऐसे लोगों के बीच जाकर किट का वितरण किया. रेड क्रॉस सोसायटी खाद्य पदार्थ सामग्री का किट लेकर रहिकपुर, बैद्यनाथ पुर (अररिया आरएस) सड़क के किनारे बसे निर्धन, अत्यंत गरीबों के बीच खाद्य पदार्थ व मास्क का वितरण किया. रेड क्रॉस की टीम अररिया आरएस व रजोखर के रास्ते भाग मोहब्बत सड़क के किनारे बसे लगभग 30 बंजारों के परिवारों के बीच भी खाद्य पदार्थ पैकेट व मास्क के साथ कोरोना वायरस से बचने के बचाव के उपाय समझाने वाला एक हैंडविल भी वितरण किया.

इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा रास्ते में मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति का डिजिटल थर्मोस्टेट से स्क्रीनिंग भी किये व उन्हें कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दी. ज्ञात हो कि रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा अस्थायी सब्जी मार्केट हाई स्कूल अररिया व बाजार समिति अररिया के मुख्य द्वार के सामने एक स्टॉल लगाया गया है, जिसके माध्यम से हर आने वाले लोगों के हाथों को डिऑल हैंडवाश से धुलवाने का काम विगत दो अप्रैल से निरंतर जारी है.

इस पुनित कार्य में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव प्रह्लाद शरण वर्मा, संयुक्त सचिव प्रो सरवर आलम, शांति लाल जैन, डॉ ऋषभ राज, डॉ अनिल कुमार, डॉ सुमित कुमार झा, कोषाध्यक्ष राम कमल चौधरी, युवा संयोजक रंजीत कुमार, भाजपा जिला प्रवक्ता राजा मिश्रा, सुभाष शर्मा, सचिन दुग्गड़, आनंद रंजन, मनोज कुमार साह, अमर कुमार, टिंकु कुमार गुप्ता, शंभू कुमार जयसवाल, ललन कुमार साह, विकाश कुमार जयसवाल, आशिष कुमार दास, उमेश कुमार चौधरी, नीरज कुमार गुप्ता, विश्वनाथ भगत, संजीत कुमार, सूरज कुमार, कौशल किशोर आदि सदस्यों ने सक्रिय योगदान देकर मानवता का परिचय दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें