फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के रामपुर ओवरब्रिज से आगे पेट्रोल पंप तक व फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 पर जुम्मन चौक से आगे रानीगंज टैक्सी स्टैंड के समीप से एफसीआइ चौक तक व जुम्मन चौक तक सड़क के किनारे ट्रक व अन्य भारी वाहन धड़ल्ले से खड़े किये जा रहे हैं. ट्रक, ट्रैक्टर व हाइवा सहित अन्य भारी वाहन बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर रामपुर ओवरब्रिज से आगे पेट्रोल पंप के समीप तक सड़क के किनारे ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य बड़े वाहनों को खड़ा कर रखा जाता है. उक्त स्थान पर सड़क पर एक कट भी है. जिसके कारण ओवरब्रिज से नीचे की ओर आने वाले तेज रफ्तार ट्रक व अन्य वाहन चालकों को सामने सड़क के किनारे ट्रक व अन्य भारी वाहनों के खड़े होने के कारण काफी परेशानी होती है. जिससे कि हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उक्त स्थान पर हमेशा बाइक सवार व चार चक्का वाहन, ट्रक आदि दुर्घटना के शिकार होते हैं. बावजूद उक्त स्थान पर सड़क के किनारे भारी व अति भारी वाहनों को खड़ा करना नहीं छोड़ रहे है. शहर से सटे फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 पर रानीगंज टैक्सी स्टैंड के सामने से जुम्मन चौक तक व एफसीआइ चौक तक सड़क के दोनों किनारे में ट्रक, ट्रैक्टर, हाइवा व अन्य भारी वाहनों के खड़े रहने के कारण शहर के काली मेला रोड से एसएच 77 पर आने वाले व जुम्मन चौक से रानीगंज की तरफ जाने वाले वाहन चालकों, बाइक चालकों व साइकिल सवार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सामने से कुछ नहीं दिखने के कारण सामने से आने वाले वाहनों को लोग नहीं देख पाते है. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जिससे आम लोगो मे आक्रोश देखा जा रहा है. जल्द कार्रवाई शुरू
मुकेश कुमार साहा, एसडीपीओ, फारबिसगंज अनुमंडल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है