हादसे में मौत पर लोगों ने जाम की सड़क समझाने पहुंची पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, छिना पिस्टल
अररिया के जोकीहाट थाने की बागढाहरा पंचायत के शेरलंघा निवासी 45 वर्षीय रहमतुल्ला की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
अररिया : जोकीहाट थाने की बागढाहरा पंचायत के शेरलंघा निवासी 45 वर्षीय रहमतुल्ला की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. रहमतुल्ला घर से साइकिल से ससुराल कुर्सेल जा रहा था. उदाकिशनपुर प्राथमिक स्कूल के समीप पीछे से तेज गति से आ रहे ऑटो ने ठोकर मार दिया. मौत के बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
सूचना पर पहुंची महालगांव पुलिस पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पथराव व दुर्व्यवहार किया. इस दौरान धक्का-मुक्की कर कुछ अराजक तत्वों ने दारोगा सदानंद साह का सर्विस पिस्टल छीन लिया. वहीं, पुलिस वाहन व एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर एसडीओ शैलेंद्र चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ को दारोगा के साथ दुर्व्यवहार करने व पिस्टल छीन लेने की जानकारी हुई, तो उनके तेवर तल्ख हो गये.
इधर, जब पूर्व सांसद सरफराज आलम को यह जानकारी मिली कि दारोगा का पिस्टल गायब है, तो वे भी पुलिस का सहयोग करने लगे. काफी जद्दोजहद व पूर्व सांसद व एसडीपीओ के हस्तक्षेप के बाद दारोगा का पिस्टल मिला. एसडीपीओ ने बताया कि एक दर्जन नामजद व सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.