आग से डेढ़ दर्जन घर जले
लाखाें की क्षति
-3-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या एक मधुरा पश्चिम धरहरा गांव में शुक्रवार की देर आग लगने से डेढ़ दर्जन घर जल गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना, ,फुलकाहा व फारबिसगंज से पहुंचे अग्निशामक टीम ने पहुंच कर अथक प्रयास से आग पर काबू पाया. अगलगी पीड़ित परिवार के द्वारा शनिवार को नरपतगंज थाना व अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा की मांग किया है. इस अगलगी में लगभग 10 लाख से अधिक संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा. जानकारी अनुसार नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक धरहरा निवासी बिंदेश्वरी दास, सुशील कुमार दास, नीलम देवी ,पवन कुमार दास, जय नारायण दास ,विनोद दास ,दयानंद दास ,हरिनंदन कुमार दास, प्रभु दास ,लीला देवी ,विद्यानंद दास, संदेश दास, अर्जुन दास व अमरेश कुमार का डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गया. घर में रखे अनाज ,वस्त्र ,नगद, जेवर-जेवरात सहित लाखों रुपये के समान जलकर राख में तब्दील हो गया. वहीं जानकारी मिलते ही मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रानंद पासवान, वार्ड पार्षद कौशल कुमार दास, संजय कुमार दास ,मनीष दास आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद चिह्नित परिवार के बीच मुआवजा की राशि उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है