Loading election data...

आग से डेढ़ दर्जन घर जले, लाखों की क्षति

खुले में रहने को विवश हुए लोग

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:53 PM
an image

फोटो:13-जलते घर. प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 व 13 में रविवार की सुबह भीषण अग्निकांड में लगभग डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गये. ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत व दमकल टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. अगलगी कि इस घटना में कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, आवश्यक दस्तावेज सहित लगभग 15 लाख क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. आग के बीच नौशाद मंसूरी का दो वर्षीय पुत्र दिलकश मंसूरी को ग्रामीणों ने जद्दोजहद के साथ बचा लिया. हालांकि इस दौरान मासूम बुरी तरह झुलस गया जिसे स्वजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया ले गया जहां मासूम का इलाज जारी है. पीड़ितों में रुखसाना खातुन, निखत खातून, जाहिद अंसारी, जुलेखा खातून, शबाना खातून, रूही खातून, खोदेजा खातून, नजीर अंसारी, सहबुल मंसूरी, जुबेदा खातून, हमीदा खातून, डुमनी खातून, अलाउद्दीन अंसारी, समीना खातून, नुजहत बानो, सकीना खातून, मुसर्रत खातून, फरजाना खातून व सेहना खातून शामिल हैं. घटना के समय गांव के अधिकांश लोग बहियार में धान कटनी में लगे थे. हल्ला सुनकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी व बड़ी आबादी को आग के चपेट में आने से बचा लिया गया. वहीं किस्मत खवासपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने घटना की लिखित शिकायत ताराबाड़ी थाना व अंचल अधिकारी अररिया को देने की बातें कहीं. इधर मुखिया दयानंद सदा, पूर्व मुखिया ममताज अंसारी, पंसस आजाद अंसारी, वार्ड सदस्य वाहिद अंसारी, ग्रामीण अलाउद्दीन अंसारी, फरीद अंसारी, इमरान अंसारी आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने की मांग की है. ————- शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच घर जले. फोटो:14- आग बुझाते दमकलकर्मी.. प्रतिनिधि, परवाहा रविवार को रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 18 में बिजली का शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगने के कारण पांच घर जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते हीं देखते आग एक एक कर पांच घरों को अपने चपेट में ले लिया. रानीगंज थाना के दमकल व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित बालकृष्ण सिंह ने बताया कि इस आग लगी की घटना में एक छोटा मवेशी ,पांच घर,पांच बीघा का पुआल,तीस क्विंटल धान,दो बोरा मकई का बीज ,खाद 14 बोरा सहित अन्य जरूरी सामान जल गये हैं. इस आगलगी की घटना में लगभग दो लाख की नुकसान की बातें कही जा रही हैं. ——————– लक्ष्मीपुर में घर पर गिरा विद्युत तार, लोगों ने किया प्रदर्शन फोटो:15-लक्ष्मीपुर में प्रदर्शन करते नाराज ग्रामीण. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अचरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 लक्ष्मीपुर गांव में विद्यु विभाग के लापरवाही के कारण घर पर विद्युत तार गिरने का मामला सामने आया है. विद्युत तार गिरने के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये. इसके बाद रविवार सुबह लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. घंटों प्रदर्शन के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. मालूम हो कि विद्युत तार जर्जर व घर पर गिरने को लेकर लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 14 में जर्जर रहने व टूट कर गिरने मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में योगानंद यादव, अमित यादव, ज्योतिष यादव, शिवानंद यादव, सुनील कुमार, संजय कुमार यादव, सतीश यादव ,महेश यादव, मनोज यादव ,चंदन कुमार, अनिल कुमार, रोहित यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुख्य अभियंता विद्युत विभाग फारबिसगंज को देकर 11हजार वोल्ट के जर्जर तार का मरम्मत कराने की मांग किया था. लेकिन इसके बावजूद भी तार नहीं बदलने के कारण शनिवार की रात करीब दो बजे लगभग फिर से तार घर पर गिर गया जिस तरह घर में रह रहे पूरा परिवार बाल बाल बच गया. स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आचरा पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या 13 व 14 में भीखन यादव के घर के समीप मुख सड़क किनारे लगे 11 हजार वोल्ट के तार जर्जर रहने से गिरने के कारण अफरा तफरी का माहौल हो गया था. जबकि पूर्व में भी कई वार तार गिरने से बड़ा हादसा टल गया है, अगर जल्द मरम्मत नहीं कराया गया तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन करेंगे. मामले को लेकर कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि जल्द जर्जर विद्युत तार को बदला जायेगा. ——————– आवास सहायक को छह माह से नहीं मिला मानदेय कुर्साकांटा. प्रधान मंत्री आवास योजना का कुशल संचालन को लेकर नियुक्त आवास सहायक को विगत छह माह से मानदेय नहीं मिलने से आवास सहायक के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित आवास सहायक ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने के कारण जहां परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है तो बच्चों का पठन पाठन भी प्रभावित हो रहा है. मानदेय नहीं मिलने से परेशान आवास सहायकों ने बताया कि मानदेय का भुगतान नहीं होने से प्राप्त जिम्मेदारी का निर्वहन करना भी मुश्किल प्रतीत हो रहा है. आवास सहायकों ने सरकार से आवास सहायक का लंबित मानदेय का भुगतान अविलंब करने की बातें कहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version