एसएसबी जवान के घर से डेढ़ लाख की चोरी

होली में गये थे अपने घर

By PRAPHULL BHARTI | March 20, 2025 8:49 PM

-2-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के केसरी मोहल्ला वार्ड संख्या 17 निवासी एसएसबी जवान के बंद पड़े घर से गोदरेज का ताला तोड़ कर नकद सहित लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. गृहस्वामी एसएसबी जवान अरविंद कुमार मंडल पिता श्यामानंद मंडल ने बताया कि वे होली के त्योहार में छुट्टी में घर आये थे. सपरिवार ससुराल चले गये थे. बुधवार को पड़ोसी ने सूचना दिया कि आवास का भिंडी लेटर टूटा हुआ है .जब घर जब घर आया तो देखा कि आवास का भिंडी लेटर टूटा हुआ है. घर के अंदर गोदरेज का ताला टूटा हुआ है. नगद सहित जेवर-जेवरात गायब है. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके बंद पड़े घर में प्रवेश कर लगभग 01 लाख 30 हजार मूल्य का सोना चांदी का जेवर जेवरात व नगद लगभग 12 से 15 हजार रुपये का चोरी कर लिया. उन्होंने कहा कि देर शाम सूचना मिलने पर घर पहुंचे. उन्होंने घटित चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय थाना को भी दिये जाने की बातें कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है