11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

170 बोतल कफ सीरप व 15 हजार नगद के साथ एक गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के काली बाजार वार्ड 23 से 170 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.

अररिया. नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के काली बाजार वार्ड 23 से 170 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते नगर थाना पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर काली बाजार वार्ड 23 निवासी मो सालहीन पिता शेफुल रहमान को 170 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप व 15 हजार रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है. आवश्यक पूछताछ के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——— नजदीक में पीडीएस दुकान नहीं रहने से नाराज ग्रामीणों ने किया आक्रोश-प्रदर्शन परवाहा. रानीगंज प्रखंड की हांसा पंचायत जहां सूबे के मुखिया का संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. वहीं इस पंचायत के वार्ड 11, 12 व 13 के दर्जनों लाभुक जनवितरण प्रणाली दुकानदार से खासा नाराज हैं. मंगलवार को इस वार्ड के दर्जनों लाभुकों ने विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि उनके पास राशन कार्ड है, लेकिन गांव में डीलर नहीं रहने के कारण वे खाद्यान्न से वंचित हो रहे हैं. उनके वार्ड में एक जनवितरण प्रणाली दुकानदार था, लेकिन दो साल पहले उनकी मौत हो गयी थी. इस कारण यहां के लाभुकों को तीन-चार किलोमीटर दूर दूसरे वार्ड में जाना पड़ता है. इतनी दूर जाने के बाद भी कभी भीड़ के चलते वापस लौट आते हैं तो कभी डीलर हीं नहीं मिलते हैं. इस कारण अधिकांश लाभुक योजना के लाभ से वंचित हो जाते हैं. प्रदर्शनकारियों ने अपने वार्ड में जनवितरण की दुकान खुलवाने की मांग विभाग से की है. प्रदर्शनकारियों में जनिया देवी, टुनटुन ऋषिदेव, मो दुखमनिया देवी, सुकनी देवी, पिंकी देवी, मैनी देवी, रघु ऋषिदेव, सोनेलाल ऋषिदेव आदि शामिल थे. वहीं एमओ सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि उस वार्ड में पूर्व में एक डीलर था. जिसका निधन हो गया है. इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी है. लोगों की परेशानी से विभाग को अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel