नेपाली शराब व कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 6:23 PM

पलासी. पलासी पुलिस ने बुधवार की शाम गश्ती के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 17 बोतल नेपाली शराब व 48 बोतल कफ सिरप के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक तसकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. वहीं पुअनि नागेंद्र कुमार ने गिरफ्तार तस्कर मालद्वार गांव के रंजीत कुमार साह व फरार तस्कर रंजीत यादव गांव मटिया टोल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिी गयी है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर रंजीत यादव मटिया टोल के घर छापामारी कर 17 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी रंजीत यादव को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसरी ओर मालद्वार गांव के रंजीत कुमार साह के घर छापामारी कर 48 बोतल कफ सिरप बरामद कर लिया गया है. वहीं कारोबारी रंजीत कुमार साह मौके पर से फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं फरार आरोपी रंजीत कुमार साह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. —— गाली-गलौज करने पर प्राथमिकी दर्ज पलासी.थाना क्षेत्र के छपेनिया गांव की एक महिला ने एक युवक पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो महफूज गांव पिपरा बिजवाड् को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ————– मारपीट में घायल पलासी. थाना क्षेत्र के धर्मगंज गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये. घायल मो अफसर अली का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ बी उपाध्याय ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version