चोरी की बुलेट के साथ एक गिरफ्तार
फारबिसगंज थाना पुलिस पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के भजनपुर मोड़ के समीप छापेमारी कर चोरी की एक बुलेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
फारबिसगंज. फारबिसगंज थाना पुलिस पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के भजनपुर मोड़ के समीप छापेमारी कर चोरी की एक बुलेट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दिलेन सरदार पिता पृथ्वी लाल सरदार साकिन सिरसिया कला वार्ड 03 थाना भरगामा जिला अररिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बुलेट के चोरी हो जाने से संदर्भित प्राथमिकी संख्या पीड़ित के द्वारा 30 सितंबर 2024 को दर्ज करायी गयी थी. मंगलवार को थाना क्षेत्र के भजनपुर मोड़ के समीप से उक्त बुलेट के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा अनि अमरेंद्र कुमार सिंह, राजा बाबू पासवान,उपेंद्र शर्मा सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है