तीन ग्राम 60 मिलीग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जोगबनी के इस्लामपुर वार्ड 6 स्थित एक घर में छापेमारी कर मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.
जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जोगबनी के इस्लामपुर वार्ड 6 स्थित एक घर में छापेमारी कर मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. यह छापामारी मजिस्ट्रेट के देखरेख में किया गया. छापामारी के दौरान आरोपित के घर से 03 ग्राम 60 मिलीग्राम स्मैक बरामद किया गया. जिसके बाद आरोपित मो अजीम पिता इलियास को हिरासत में लिया गया. वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 230/24 दर्ज करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भरगामा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फाइलेरिया बीमारी के बारे में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान लोगों को फाइलेरिया से बचाव, इसके लक्षण, हाथ पांव पर बीमारी होने के कारण इसकी वजह से होने वाली परेशानी व इससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. वहीं इस दौरान किट का भी वितरण आशा के माध्यम से किया गया. इस किट में प्लास्टिक का मग, टोकरी, दवा, साबुन, रूई आदि था. इस दौरान सभी मरीजों को किट प्रदान करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार द्वारा फाइलेरिया ग्रसित अंगों की देखभाल करने व नियमित रूप से आवश्यक दवाइयां की उपयोग की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है