दो लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

कुर्साकांटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की संध्या कमलदाहा पंचायत के हत्ता बखरी वार्ड 10 से एक व्यक्ति को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:20 AM

कुर्साकांटा. कुर्साकांटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की संध्या कमलदाहा पंचायत के हत्ता बखरी वार्ड 10 से एक व्यक्ति को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हत्ता बखरी में एक व्यक्ति घर पर शराब रखकर बिक्री करता है. सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी तो छापेमारी में शिवलाल किश्कू पिता चुरका किश्कु को उसके घर से दो लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया भूमि विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के हटगांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें प्रथम पक्ष के मो एखलाक ने पलासी थाना कांड संख्या 223/24 दर्ज प्राथमिकी के तहत 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें मो ताहा, मो रब्बान, मो सलमान, मो उमर एकबाल, अब्दुर्रहीम, अब्दुर्रहमान, मो मुजफ्फर, मो तारिक अनवर, मो कासिफ, मो खुर्शीद आलम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के मो ताहा ने पलासी थाना कांड संख्या 224/24 दर्ज प्राथमिकी के तहत 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें मो एखलाक, मो शमशाद, मो मुस्लिम, मो मुमताज, मो तसलीम, मो, मसूद,मो नवाज, मो, साहब मो सद्दाम, मो मुंतशिर, मो दानिश को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के मालद्वार गांव की सुमित्रा देवी, पति श्याम सुंदर साह ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें युगल किशोर साह, सावित्री देवी, बेबी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के कलियागंज सोनार टोला गांव के दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों द्वारा पलासी थाना में अलग-अलग नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रथम पक्ष के विनोद साह ने पांच व्यक्ति के विरुद्ध पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें दीपक साह, मालचंद साह,आदीत साह,जानकी देवी, रंजीता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के दीपक साह ने पलासी थाना में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें विनोद साह,करण कुमार साह,उख्खा देवी, पारों देवी, बुचिया देवी शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपसी विवाद में सात घायल पलासी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो गये. घायलों में धपडी गांव का कर्मचंद मंडल, श्यामपुर खोदेजा, इसहाक, दिघली गांव का रूखसार, कटिहार गांव मानिक कर्मकार, फरसाडांगी गांव का नासीर, सैमुननियां शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. तीन वारंटी गिरफ्तार पलासी. पलासी पुलिस ने सोमवार को गश्ती के दौरान अलग-अलग गांव से तीन वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गये वारंटियों में पेचैली गांव के असरफ, दिघली गांव के मो सरफराज व सज्जाद शामिल हैं. तीनों गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version