हाइवे पर दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत

विधायक ने की मुआवजा देने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:38 PM

जोकीहाट. जोकीहाट-बहादुरगंज पथ पर शुक्रवार को हड़वा चौक के निकट दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृत व्यक्ति की पहचान मो दाऊद, उम्र 55 साल, पिता समसुल, वार्ड संख्या चार, पंचायत बारा इसतबरार, थाना जोकीहाट के रूप में हुई है. बारा इसतबरार के पूर्व मुखिया फारूक आलम ने बताया कि दाउद घर के किसी बीमार सदस्य के लिए दवाई के लिए हड़वा चौक गये थे. दवाई लेकर वापस बाइक से घर लौट रहे थे कि पीछे से तेज गति से दूसरे बाइक सवार ने आकर दाउद की बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. जबकि दाउद अपनी बाइक लेकर हड़वा चौक पर घायल पड़े रहे. हड़वा चौक पर मौजूद लोगों की भीड़ जबतक घायल दाउद को अस्पताल पहुंचाते तब तक दाउद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विधायक शाहनवाज आलम ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग डीएम से की है. घटना के बाद गांव में शोक व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version