सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल, परिजनों में मचा कोहराम

प्रखंड क्षेत्र के सोनामनी गोदाम दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार की देर संध्या सोनामनी गोदाम चौक तरफ से घर आ रहा बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे रोलर मशीन के चपेट में आ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 8:12 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के सोनामनी गोदाम दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार की देर संध्या सोनामनी गोदाम चौक तरफ से घर आ रहा बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे रोलर मशीन के चपेट में आ गया. इससे सोनामनी गोदाम वार्ड 04 निवासी 47 वर्षीय प्रदीप यादव पिता सीताराम यादव उर्फ सती राम यादव की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति सोनामनी गोदाम वार्ड 04 निवासी शिवशंकर यादव पिता स्व बल्लभ यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की खबर सुनते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर सोनामनी गोदाम पुलिस को सूचना दी. वहीं घायल व्यक्ति को पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची सोनामनी गोदाम पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. इधर, मौत की खबर सुनते ही मृतक प्रदीप यादव की पत्नी बबीता देवी व उसके छोटे-छोटे दो पुत्री खुशबू व प्रियम तो छोटा पुत्र आजाद कुमार यादव का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सोनामनी गोदाम नवीन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक की मौत हुई है. जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. वहीं दुर्घटना में शामिल घायल का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है. घायल की स्थिति खतरे से बाहर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अबतक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version