खेत में बकरी जाने को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत, दो घायल
पुलिस कर रही मामले की जांच
फोटो-6-पीड़ित परिजनों से जानकारी लेते सिमराहा पुलिस. प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनारपट्टी वार्ड संख्या तीन में मकई के खेत में पशु चले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिमराहा पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर मृत व्यक्ति के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. मृतक की पहचान मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी स्व यूनुस के 52 वर्षीय बेटे मो अशफाक के रूप में की गयी है. जबकि गंभीर रूप से घायल एहतेशाम गाजी व इश्तियाक का इलाज किया जा रहा है. मामले को लेकर जानकारी देते हुए मृतक मो अशफाक के भाई इश्तियाक ने बताया कि रविवार की देर शाम पड़ोस के ही अफाक की बकरी उसके मकई के खेत में जा कर फसल खा रही थी. इसी बात को कहने अफाक के पास गये कि हमारा मकई क्यों चरा दिये. इसी बात को लेकर अफाक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर लाठी, भाला, लोहे राॅड लेकर मारपीट करने लगा. मारपीट की जानकारी मिलते ही उनके भाई अशफाक व बेटा एहतेशाम गाजी पहुंचे. इसके बाद अफाक ने उनके भाई व बेटे के साथ भी मारपीट की. जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिमराहा थाना पुलिस ने मृतक अशफाक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुट गयी है. मामले को लेकर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है