दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत

ट्रक चालक था हरियाणा का

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 8:02 PM

प्रतिनिधि, अररिया अररिया-फारबिसगंज मार्ग में हरियाबाड़ा के समीप दो ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक ट्रक चालक की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना अररिया आरएस पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अररिया आरएस पुलिस ने मृत ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. मृत ट्रक चालक की पहचान हरियाणा के पलवल जिला निवासी शाहरुख खान पिता मो साहून के रूप में की जा रही है. घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृतक ट्रक चालक के चाचा यूसुफ ने बताया कि घटना के समय वह भी ट्रक में मौजूद थे. उनका भतीजा शाहरुख खान ट्रक ड्राइव कर रहा था. इसी दौरान अररिया-फारबिसगंज मार्ग में हरियाबाड़ा के समीप दूसरे लाइन से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर को पार करते हुए उनके ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनके भतीजे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि असम से सामान लेकरहरियाणा जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटित हुई है. वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी ने बताया कि ट्रक चालक का सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version