दो बाइकों की टक्कर में एक घायल

अररिया सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:31 PM

भरगामा. प्रखंड के राम टोला स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा व घायल को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ आभा ने प्राथमिक कर घायल युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल में भरगामा निवासी मिठू श्रीवास्तव पिता अशोक श्रीवास्तव शामिल हैं.

———

पीडीएस की हड़ताल से उपभोक्ता परेशान

कुर्साकांटा. फेयर प्राइस एसोसिएशन के आह्वान पर पीडीएस दुकानदारों की आठ सूत्री मांगों को लेकर एक फरवरी 2025 से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उपभोक्ता अनाज उठाव की सूचना पर पीडीएस दुकान जरूर पहुंचते हैं. लेकिन वहां से हड़ताल की बात सुनकर बैरंग ही वापस आ जाते हैं. जिससे सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त अनाज से उपभोक्ता वंचित हो रहे हैं. इस मामले में फेयर प्राइस एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष धर्मनाथ सिंह ने बताया कि पीडीएस दुकानदार 08 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश इकाई के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जब तक पीडीएस दुकानदारों की मांग को लेकर सरकार के स्तर पर किसी तरह की वार्ता नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version